Valentines Day Quotes in Hindi

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है!

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो,
लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है!

कितनी खुबसूरत सी,
लगने लगती हे जिंदगी,
जब कोई तुम्हारे पास आके,
घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे,
Will u be my Valentine!

7 जन्मो से तेरा इंतज़ार किया,
हर जन्म में तेरा दीदार किया,
एक बार नहीं तुझे 100 बार प्यार किया!

जीने के लिए जान जरुरी हैं,
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं,
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो,
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं!

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें,
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने,
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें!

कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं,
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं!

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा,
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा,
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा!

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी!

आज बस तू सामने बैठ,
मुझे तेरा दिदार करने दे,
बातें तो हम खुद से भी कर लेंगे।

नज़र से दिल में उतरना, बड़ी बात नहीं, जो रूह में उतरो, तो कोई बात बने।

दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है,
आज करूँगा में उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तम्मना की है,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार।

चलो आज ये दुनिया बांट लेते हैं,
तुम मेरे और बाकी सब तुम्हारा।

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे,
तुम्हें गुमराह कर देंगें,
तुम बस मेरे दिल में रहो,
यहाँ कोई आता जाता नहीं।

हैप्पी वैलेंटाइन्स डे !

कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है।

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया तो,
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी।

मेरे दिल की बात सुन लो जरा,
साथी अपनी राहों का हमें चुन लो जरा,
प्यार करेंगे तुम्हें हर कदम के साथ,
यकीन नहीं हो तो तुम आजमा लो जरा।

सीने से लगा कर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है।

“हर दुआ कबुल नहीं होती, हर आरज़ू पूरी नहीं होती, जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हों, उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती!”

“तलाश करो कोई तुम्हे मिल जाएगा, मगर हमारी तरह तुम्हे कौन चाहेगा, ज़रूर कोई चाहत की नज़र से तुम्हें देखेगा, मगर आँखें हमारी कहाँ से लाएगा।”

“अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते, बिन कहे भी रह नहीं सकते, ऐ खुदा, ऐसी तकदीर बना हमारी, कि वो खुद हमसे आकर कहें, कि हम आपके बिना जी नही सकते।”

“होंठों से प्यार के फ़साने नहीं आते, साहिल पे समंदर के मोती नहीं आते, ले लो अभी ज़िंदगी में दोस्ती का मज़ा, फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते।”

“खुद को खुद की खबर ना लगे, कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे, आप को देखा है बस उस नज़र से, जिस नज़र से आप को नज़र ना लगे।”

आँखों की बेरुखी अच्छी नहीं होती , यारों से दूरी अच्छी नही होती , कभी कभी मिला भी करिए हमसे , हर वक़्त SMS से बात पूरी नहीं होती।

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है ,
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है ,
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद ,
फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतज़ार क्यों है।

उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए, अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे।

मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर, क्या खबर थी कि रग रग में समां जाओगे तुम।

दिल करता है जिंदगी तुझे दे दू,
जिंदगी की सारी खुशिया तुझे दे दू,
दे दे अगर तू भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान ये सांस भी तुझे दे दू।

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मोहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें,
इससे पहले कहीं रूठ न जाएं मौसम अपने,
धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दे दें।

कहता है दिल बार-बार हम तुम्हारे हैं सनम,
कितने दूर कितने पास प्यार होगा न कम,
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस मैसेज में,
तेरी खुशी की दुआ करेंगे हम दिन और रात में।

ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता।

सभी नगमें साज़ में गाये नहीं जाते,
सभी लोग महफ़िल में बुलाये नहीं जाते,
कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते,
कुछ दूर रहकर भी भुलाये नहीं जाते।