कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम, प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान।
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं, जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं।
बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं, ऐसे हनुमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।
जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं, बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं।
जिनके सीने में श्री राम हैं, जिनके चरणों में धाम हैं, जिनके लिए सब कुछ दान हैं, अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं।
लोग कहते है किरदार पे बात आजाये तो सफाई देना ज़रूरी हो जाता है, में कहता हूँ किरदार पे बात आजाये तो बात ही ख़तम हो जाती है। शुभ मंगलवार!
ज़िन्दगी कभी कभी ऐसी ठोकर मारती है के, इंसान सीधा सजदे में जा गिरता है। शुभ मंगलवार!
हँसना हँसाना ये कोशिश है मेरी, सबको खुश रखना चाहत है मेरी, कोई याद करे या न करे, हर किसी को याद करना आदत है मेरी।
मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है, रिश्तों का कोई तोल नही होता है, इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर, लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।
पलके झुका कर सलाम करते हैं, हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं, कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना, हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।
दिल ने कहा कोई याद कर रहा है, मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है, फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है।
शुभ दिन शुभ मंगलवार. मंगलवार की प्यारी राम राम. आप का आज का दिन शुभ तथा आनंदमयी हो. सुबह की जय राम जी की.
आप हर सुबह मुस्कुराते रहो, आप हर शाम गुनगुनाते रहो, हम तो खुदा से यही दुआ करते हैं, आप जिससे भी मिलो आप उसकी यादों में रहो। शुभ मंगलवार!
रोज सुबह उठकर ऊपर वाले का नाम लिया करो, रोज सुबह ताज़ा हवा का जाम लिया करो, रोज सुबह अपना मोबाईल थाम लिया करो, रोज सुबह मोबाइल पर हमसे प्यारा सा पैगाम लिया करो। शुभ मंगलवार!
चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान, संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान, जो लेता हैं नाम बजरंग बली का, सब दिन होते उसके एक समान, जय बजरंग बली, जय श्री हनुमान. शुभ मंगलवार!
ज़िन्दगी में सुबह की ताजी हवा और फूलों की महक रहे, सूरज की पहली किरण और चिड़ियो की चहक रहे, जब रोज सुबह आप अपनी आँखें खोलें, तो उन आँखों मे बस खुशियों की झलक रहे। शुभ मंगलवार!
सुबह-सुबह ये कलियां सब खिल जाती हैं, हमे तो तेरी यादों की गलियां मिल जाती हैं, तुझसे मुलाकात तो हमारी कभी होती नही, लेकिन सूरज की पहली किरण के साथ एक आस तो मिल जाती है। शुभ मंगलवार!
सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो, मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो, आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो, और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो। शुभ मंगलवार!
ये कितनी खूबसूरत सुबह है, इसे यादों से सजाने का जी चाहता है, इस सुबह की खूबसूरती के साथ, नए नए दोस्त बनाने का जी चाहता है, और उन नए नय दोस्तों के साथ, खुशियां मनाने का जी चाहता है। शुभ मंगलवार!
हमेशा सच बोलो ताकि तुम्हें, कसम खाने की ज़रूरत ना पड़े, ये कहेना बड़े कमाल की बात है, कि मुझ में कोई कमाल की बात नहीं है। शुभ मंगलवार!
जब कोई आपसे कहे की उसे आप में एक खूबी नजर आती है, तो उसे गले लगा ले, क्यूंकि नादान लोगो को प्यार और तव्वजो की ज़रूरत होती है। शुभ मंगलवार!
कोई भी हाथ हड़ताल करने की घड़ी नहीं बना सकता है, घंटे जो चले गए हैं। लेखक की जानकारी नहीं है, इस मंगलवार को बुद्धिमानी से अपने समय का उपयोग करें।
आज मंगलवार है, जिया बेकरार है, जीना दुष्वार है, तेरा इंतज़ार है। शुभ मंगलवार!
Install Google SMS on your home screen, and access it just like a regular app. It really is that simple!
Install Google SMS on your home screen, and access it just like a regular app. Open your Safari menu and tap "Add to Home Screen".