Sunday Quotes in Hindi

आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए, आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं, दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको, कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए। गुड मॉर्निंग संडे!

समय और शब्द दोनो का उपयोग लापरवाही से ना करे, क्योंकि ये दोनो ना दुबारा आते है न मौक़ा देते है। शुभ रविवार!

प्रसन्नता पहले से तैयार कोई चीज नही है, यह तो आपके कर्मो से ही हासिल होती है। शुभ रविवार!

सच बोलने की आदत हमरे अंदर किसी भी, स्थति का सामना करने का साहस देती है। गुड मॉर्निंग संडे!

सफलता तभी मिलती है जब. आपके सपने आपके डर से बड़े हो जाते है। हैप्पी संडे!

इतवार न आए इश़्क के दफ़्तर में कभी हर दिन मुहब्बत से गुलज़ार होना चाहिए। शुभ रविवार!

खुद से भी मिल लेना इक बार इतवार है आज दोस्तों। हैप्पी संडे!

होते है चैन के पहर सबके हक़ में इक माँ के हक़ में मैंने सुकून का इतवार नहीं देखा। गुड मॉर्निंग संडे!

मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाबी है, जो बंद, भाग्य के दरवाजो को खोल देती है। शुभ रविवार!

उन चीजों के बारे में समय बर्बाद मत करो, जिनको आप बदल नहीं सकते। हैप्पी संडे!

मुझे मालूम है ये ख्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशें अधूरी हैं मगर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमियाँ भी जरुरी हैं। गुड मॉर्निंग संडे!

जगा दिया तेरी याद-ए-उल्फत ने वरना आज इतवार था बहुत देर तक सोते हम। शुभ रविवार!

जिंदगी बहुत हैं शिकवे तुझसे चल रहने दे छोड सब, आज इतवार हैं। गुड मॉर्निंग संडे!

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको खिलता फूल खुशबू दे आपको, जी भर आनंद लें रविवार का ये खुशियां हजार आपको। गुड मॉर्निंग संडे!

शुक्रवार दोस्त जैसा लगता है, शनिवार अपनों जैसा लगता है और रविवार स्वर्ग जैसा लगता है। हैप्पी संडे!

शनिवार की रात के बाद इतवार की सुबह आती है. आप हमें याद करें न करें हमें आपकी याद आती है। शुभ रविवार!

गुज़र जाता है इतवार हर बार आकर फ़ुर्सत तेरी यादों से हमें कहाँ मिलती है। गुड मॉर्निंग संडे!

क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए, क्यों किसी की यादों में रोय जाए? इस दुनिया के झमेलों में पड़ना है बेकार, आज सन्डे है चलो जी भर के सोया जाए। हैप्पी संडे!

वो आई मिली और हम प्यार समझ बैठे, वो एक दिन नहीं आई और हम इतवार समझ बैठे। हैप्पी संडे!

मेरे दिल के समंदर में अजीब सैलाब था, जिस दिन इश्क़ का इजहार करने गए वो दिन इतवार था। गुड मॉर्निंग संडे!

सप्ताह के 6 दिन आपके नखरे उठाता हूँ, आज नखरे तो छोड़ो फ़ोन भी ना उठाऊंगा, और संडे धूमधाम से मनाऊंगा। गुड मॉर्निंग संडे!

जिसको दिन-रात देखते थे हम उसने एक बार भी नहीं देखा, इश्क़ इतने जतन से करते रहे, हमने इतवार भी नहीं देखा। हैप्पी संडे!

तेरी चाहत तेरी उल्फत की अदा काफी है, ज़िंदा रहने के लिए तेरी वजह काफी है, बे-वजह हाथ उठाने की ज़रूरत नहीं है, दिल से मांगो तो बस एक दुआ ही काफी है। गुड मॉर्निंग संडे!

रविवार आपको सुस्त बनाता है और सोमवार आपको चुस्त बनाता है। हैप्पी संडे!

एक रविवार ही है जो रिश्तों को संभालता है, वरना बाकि दिन तो किश्तों को सँभालने में लग जाते है। शुभ रविवार!

तुम इतवार सी सुकून हो, मिलती हो मुश्किल से बहुत ।। गुड मॉर्निंग संडे ।।

मुस्कुरायें और उठ जायें, अपने रविवार को अच्छा बनायें, कुछ नया सीखें या सिखायें, ध्यान रखें ये व्यर्थ ना हो जाये ।। हैप्पी संडे ।।

शब्दों की ताक़त को कम नहीं आँकिये, साहब क्योंकि छोटा सा – हाँ और छोटा सा – ना पूरी ज़िंदगी बदल देता है ।। हैप्पी संडे ।।

आप वह कारण बने, जिसकी वजह से, आज कही, कोई मुस्करा दे ।। हैप्पी संडे ।।

जब लक्ष्यों को पाना मुश्किल हो तो लक्ष्यों को न बदले, बल्कि अपने प्रयासों में बदलाव करे ।। गुड मॉर्निंग संडे ।।

तुम पानी जैसे बनो जो अपना रास्ता ख़ुद बनाता है। पत्थर जैसे ना बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है ।। गुड मॉर्निंग संडे ।।

मंजिल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों ना हो,रास्ता हमेशा पैरों के नीचे ही होता है ।। हैप्पी संडे ।।

अनुशासन लक्ष्यों और उपलब्धियों के बीच पुल है ।। शुभ रविवार ।।.

किसी का भला न कर पाना , भी बुरा करने जैसा ही है ।। गुड मॉर्निंग संडे ।।

भविष्य तो उन्ही का है जो अपने सपनों, की सुंदरता में यकीन करते है ।। हैप्पी संडे ।।

जब लक्ष्य इतनी गहराई से चाहा जाए की उसके लिए सब कुछ, दांव पर लगाने तक की तैयारी हो तो जीत तय है ।। गुड मॉर्निंग संडे ।।

बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो, मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो ।। हैप्पी संडे ।।

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नही, हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है ।। शुभ रविवार ।।

विज्ञानं हमे सोचना सिखाता है, लेकिन प्रेम हमें मुस्कुराना सिखाता है ।। गुड मॉर्निंग संडे ।।

दुनिया वो किताब है जो कभी नहीं पढ़ी जा सकती.. लेकिन ज़माना वो उस्ताद है जो सब कुछ सिखा देता है ।। हैप्पी संडे ।।

माहौल से ज्यादा व्यक्ति के भीतर ही बदलाव की जरूरत होती है ।। हैप्पी संडे ।।

लोग जब पूछते है कि आप क्या काम करते है । तो असल में वो हिसाब लगाते है कि आपको कितनी इज़्ज़त देनी है ।। शुभ रविवार ।।

सफल होना है तो बहाने बनाना छोड़ दीजिए।

जिस इंसान ने कभी ग़लती नहीं की उसने.. कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नहीं की ।। हैप्पी संडे ।।

मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये, क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है ।। शुभ रविवार ।।

आपका खुश रहना ही आपके, दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सजा है ।। गुड मॉर्निंग संडे ।।

बस इस पल अच्छे कार्य में जुट जाए, सच माने आपने अनंतकाल के लिए अच्छा कार्य कर लिया है ।। हैप्पी संडे ।।

दुःख भोगने से इन्सान को सुख के मूल्य का ज्ञान होता है।। गुड मॉर्निंग संडे ।।

प्रश्न कर पाने की क्षमता ही मानव प्रगति का आधार है ।। हैप्पी संडे ।।

सिर्फ डरपोक और शक्तिहीन व्यक्ति ही भाग्य के पीछे चलता है ।। हैप्पी संडे ।।

प्रेम एक ऐसा अनुभव है जो मनुष्य को कभी हारने नही देता, और घृणा एक ऐसा अनुभव है जो इंसान को कभी जीतने नही देता ।। गुड मॉर्निंग संडे ।।

मनुष्य को हमेशा यह नही सोचना चाहिए की वो अपने जीवन में कितना खुश है, बल्कि यह सोचना चाहिये की उस मनुष्य की वजह से दूसरे कितने खुश हैं ।। गुड मॉर्निंग संडे ।।

कमज़ोर तब रुकते है जब वो थक जाते है और..विजेता तब रुकते है जब वो जीत जाते है ।। हैप्पी संडे ।।

तुम लोगों की सोच को अपने प्रति नहीं बदल सकते। इसलिए चैन से अपनी ज़िंदगी जियो ।। हैप्पी संडे ।।

बुराई को देखना और सुनना, ही बुराई की शुरुआत है ।। शुभ रविवार ।।

आपका हर दिन जीवन में बदलाव लाने का बेहतरीन अवसर है ।। गुड मॉर्निंग संडे ।।

बुरा वक्त कभी बताकर नहीं आता, मगर सिखा कर बहुत कुछ जाता है ।। हैप्पी संडे ।।

प्रसन्नता परमात्मा की और से दी गयी औषधि है ।। शुभ रविवार ।।

भलाई करना कर्तव्य नहीं, आनंद है, क्योंकि यह तुम्हारे स्वास्थ्य और सुख में वृद्धि करता है ।। शुभ रविवार ।।

आपकी मनोवृति ही आपकी महानता को निर्धारित करती है ।। शुभ रविवार ।।

कामयाबी के सफर में धूप बड़ी काम आयी, छांव मिली होती तो सो गए होते ।। हैप्पी संडे ।।

प्रशंसा से पिघलना मत, और आलोचना से उबलना मत ।। गुड मॉर्निंग संडे ।।

दुनिया में एक ही अच्छाई है, ज्ञान और, एक ही बुराई है, अज्ञानता। शुभ रविवार!

बात जब कभी पुराने दोस्तों से हुई,
लगा जैसे सुकून का इतवार हो कोई।

तुमसे इश्क करने के बाद हमने ये जाना,
इतवार सी तुम थी और सोमवार सा ज़माना।

जिन्दगी तेजी से भाग-दौड़ रही है,
दिन, दोपहर और शाम में,
थोड़ा-सा सुकून ढूढ़ रहा हूँ,
इक इतवार के आराम में।

तेरे-मेरे मिलने से ये जमाना जल जाता है,
पता भी नही चलता ये इतवार कब निकल जाता है।

जिम्मेदारियों का बोझ इतना भी मत बढाओ,
कि इतवार को ऑफिस से छुट्टी न पाओ।

तेरी आँखों का ही जादू है,
जो हफ्ते के सारे दिन इतवार से लगते है।

चूम लूँ लबों को आँखों को करूँ प्यार,
बस ऐसे ही कटे मेरा हर इतवार।

कितनी सुहानी होती है सुबह इतवार की,
जैसे ठंडी सी फुहार हो पहले-पहले प्यार की।

यूँ तो शिकायतें और नाराजगी
तुझसे ऐ जिन्दगी बेशुमार है,
कहना तो बहुत कुछ है,
खैर छोड़, आज इतवार है।

समय न हो,
तो सुर्ख़ियों के लिए अखबार देखते है,
जिनके पास काम हो,
वो कहाँ इतवार देखते है।

चलो इक इतवार ऐसा भी मनाया जाएँ, सारे गमों को इस दिन भुलाया जाएँ, खुशियों को अपने घर दावत पर बुलाया जाएँ, और मायूस सी जिन्दगी को फिर से हंसाया जाएँ।

मैंने इतवार को यूँ खूबसूरत बनाया है,
चाय पर उनकी यादों को बुलाया है।

इस टूटे दिल के लिए करार से कम नही,
उनका इक पल दीदार किसी इतवार से कम नही।

मेरी सोमवार सी जिन्दगी में तुम इतवार हो जाना,
मैं ताजा खबर और तुम सुबह का अखबार हो जाना।

तेरी मुलाक़ात लगे इतवार सा,
तू ना मिले तो हर दिन लगे बेकार सा।

गरीब के हिस्से में कोई इतवार नही आता है,
इस दिन तो काम और अधिक बढ़ जाता है।

कागज की कश्तियों को भी अब पतवार चाहिए,
अब आशिक को मोहब्बत में भी इतवार चाहिए।

अबकी बार ऐसी सरकार बनाएं,
जो हफ्ते में दो इतवार लाएं।

तेरी याद हर दिन आती है,
और बड़ा सताती है,
इतवार छुट्टी का दिन होता है,
कमबख्त ये भी भूल जाती है।

वो मेरे स्कूल के आखिरी इतवार सी थी,
आई भी एक रोज, फिर कभी ना आने को।

शक जीत जाता है उनका, हर बार मेरे प्यार से,
वो रूठी बैठी है हमसे, पिछले इतवार से।

दिल-ए-बर्बाद को आबाद किया है मैंने,
आज मुद्दत में तुम्हें याद किया है मैंने - जॉन एलिया

वो आई मिली और हम प्यार समझ बैठे,
वो एक दिन नहीं आई और हम इतवार समझ बैठे।

तुम इतवार सी सुकून हो,
मिलती हो मुश्किल से बहुत।

तुम साथ हो तो हर दिन इतवार है,
वरना हर दिन बेकार है।

जिसको दिन-रात देखते थे हम,
उसने एक बार भी नहीं देखा,
इश्क़ इतने जतन से करते रहे,
हमने इतवार भी नहीं देखा।
शुभ रविवार!

मेरे दिल के समंदर में अजीब सैलाब था,
जिस दिन इश्क़ का इजहार करने गए वो दिन इतवार था।

तुम्हारा होना इतवार के दिन जैसा है,
कुछ सूझता नहीं बस अच्छा लगता हैं।

छुट्टी तो आती है, पर कोई आराम नहीं आता,
क्यों औरत के हिस्से में उसका इतवार नहीं आता।

हम वो नही जो मतलब से याद करते हैं,
हम वो हैं जो रिश्तों से प्यार करते हैं,
हम आपको याद आये या न आएं,
हम हर दिन आपको दिल से याद करते हैं।
शुभ रविवार!

आपकी नई सुबह इतनी सुहावनी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाये,
चेहरे पर हो इतनी मुस्कान आपके की,
मुस्कान भी आपकी दीवानी हो जाये।
शुभ रविवार!

खूबसूरती हमेशा देखने वाले के मन में और नजरों में होती है,
वरना गलती निकालने वालों को तो,
ताजमहल में भी कमी नजर आती है।
शुभ रविवार!

जीवन मे ज्यादा रिश्ते होना ज़रूरी नहीं,
लेकिन जो रिश्तें है,
उनमें जीवन होना ज्यादा जरूरी है।
शुभ रविवार!

उदासियों की वज़ह तो बहुत है ज़िन्दगीं में,
लेकिन बिना वज़ह के ख़ुश रहने का मज़ा ही कुछ और है,
इसलिए हमेशा खुश रहो।
शुभ रविवार!

वादा किया हैं तो निभाएंगे,
सूरज की किरणें बनकर तेरी छत पर आएंगे,
हम है तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजायेंगे।
शुभ रविवार!

प्रेम वो चीज है जो इंसान को कभी मुरझाने नहीं देता,
और नफ़रत वो चीज़ है,
जो इंसान को कभी खिलने नहीं देता।
शुभ रविवार!

दीपक बोलता नही उसका प्रकाश परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारें में कुछ ना बोले,
बस अच्छे कर्म करते रहिए,
वहीं आपका परिचय देंगे।
शुभ रविवार!