Share with your family and friends
पलभर में टूट जाये वो कसम नहीं,तुम्हे भूल जाये वो हम नहीं,तुम रूठी रहो इस बात में दम नहीं,तुम मनाने से न मनो इतने बुरे हम भी नहीं।सॉरी
बेशक इजाज़त है आपको रूठ जाने की,हमे तो आदत है मनाने की,अगर आप नहीं माने तो,हम परेशान कर देंगे मिस कॉल से सताने की,चलो अब रूठना-मनाना बंद करो।सॉरी
भूल से भूल को भुला दो जरा,आशिक आपके है गले से लगा लो जरा,फिर ना करेंगे नराज़ आपको,अब तो थोडा मुस्कुरा दो जरा।सॉरी बेबी!
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से, मालूम नहीं आज वो किस-किस से लड़े है।
कर देना माफ मुझे दिल से अगर तोड़ा हो कभी दिल आपका, जिंदगी का क्या भरोसा कल कफ़न में लिपटा मिले आपको ये चेहरा मेरा।
जिस्म की सजा में रूह का गुनाहगार हूँ, वक्त के दस्तूर में लिपटा फासलों से घिरा तेरा प्यार हूँ।
ले चला जान मेरी रूठ के जाना तेरा,ऐसे आने से तो बहेतर था न आना तेरा।
हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना,सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नही होती।
दुसरो को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो,जितनी जल्दी आप उपरवाले से अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो।
किसी से नाराजगी, इतने वक़्त तक न रखो के,वो तुम्हारे बगैर ही, जीना सीख जाए।
चुप रहते की कोई "खफा" न हो जाए, हमसे कोई रुसवा न हो जाए।
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे, अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठें।
सोचता हूँ जिंदा हूँ, मांग लूं सबसे माफ़ी, ना जाने मरने के बाद, कोई माफ़ करे या ना करे।
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो।
कर दो माफ़ अगर हुई कोई खता हमसे, अलग तुमसे होकर और अब रहा नहीं जाता हमसे।
रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो, बस यही सोच कर तुम को खफा रखा है।
माफ़ कर दो उनको, जिनको तुम भूल नहीं सकते, भूल जाओ उनको, जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते।
सारा जहाँ चुपचाप है, आहटें ना साज़ है, क्यों हवा ठहरी हुई है, आप क्या नाराज़ है।
सितम सारे हमारे, छाँट लिया करो, नाराजगी से अच्छा, डांट लिया करो।सॉरी
झगड़ा तभी होता है जब दर्द होता है, और दर्द तब होता है जब प्यार होता है।सॉरी
Install Google SMS on your home screen, and access it just like a regular app. It really is that simple!
Install Google SMS on your home screen, and access it just like a regular app. Open your Safari menu and tap "Add to Home Screen".