Shivratri Wishes in Hindi

दुनिया की हर मोहब्बत मैने, स्वार्थ से भरी पायी है,
पवित्र प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी है।

बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है,
भक्तो पे दर्श दिखाता हरी का प्यारा नाम है,
शिव जी की जिसने दिल से की है पूजा,
भगवान् शंकर ने सवारा उसका काम है !

बाबा से दुआ करते है की,
वो आपको वो सारी खुशियाँ दे जो आप चाहते हैं,
बाबा का हाथ सदा आपके शीश पर बना रहे !

भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा,
उन शिव जी का आज त्यौहार है।

भोले आयें आपके द्वार,
भर दें जीवन में खुशियों की बहार,
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख,
हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख.

पी के भांग जमा लो रंग,
जिंदगी बीते ख़ुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का,
दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग !

अदभुत भोले तेरी माया,
अमरनाथ में डेरा जमाया,
नीलकंठ में तेरा साया,
तू ही मेरे दिल में समाया.

महाकाल का नारा लगा के, दुनिया में हम छा गये, दुश्मन भी छुपकर बोले वो, देखो महाकाल के भक्त आ गये.

शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है.

कहते है सांस लेने से जान आती है,
सांस ना लो तो जान जाती है,
कैसे कह दुं कि मै सांसों के सहारे जिन्दा हुं,
मेरी सांस तो ॐ नम: शिवाये: बोलने के बाद आती है.

यह कैसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फ़ैली है जो सुगंध हवा में,
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है।

ॐ में है आस्था,
ॐ में है विश्वास,
ॐ मैं है शक्ति,
ॐ में है संसार,
ॐ से ही होती है।
अच्छे दिन की शुरुआत,
बोलो ॐ नमः शिवाय।
हैप्पी शिवरात्रि!

भोले की लीला में मुझे डूब जाने दो,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
आज दिन मुझे भोले के गीत गाने दो।

जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव है,
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं।

पी के भांग जमा लो रंग,
जिन्दगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का,
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग।

मैं काल का कपाल हूँ,
मैं मूल की चिंघाड़ हूँ,
मैं मग्न...मैं चिर मग्न हूँ,
मैं एकांत में उजाड़ हूँ,
मैं महाकाल हूँ।
हैप्पी शिवरात्रि!

महाकाल का नारा लगा के,
दुनिया में हम छा गये,
दुश्मन भी छुपकर बोले वो,
देखो महाकाल के भक्त आ गये।

भोले आयें आपके द्वार,
भर दें जीवन में खुशियों की बहार,
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख,
हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख।

भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार हैं।
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा,
उन शिव जी का आज त्यौहार हैं।
महा शिवरात्रि की शुभकामनाए!

शिव शंकर की जटाओं से निकली है गंगा धार,
शिव शंकर के गले में शोभित है नागराज,
शिव शंकर के कमंडल में जीवन अमृत की धार,
शिव शंकर ने किया तांडव कहाये नटराज,
शिवरात्रि के इस अतिशुभ दिन पाएं,
शिव शंकर का आशीर्वाद।
महा शिवरात्रि की शुभकामनाएं!

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।
महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं।

शिव की महिमा अपरम्पार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और,
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

बाबा ने जिस पर भी डाली छाया,
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया,
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही,
जो कभी किसी ने ना पाया।
 

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया।

सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस शिव जी के चरण में,
बने उस शिवजी के चरणों की धुल,
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल।

भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!

खुशबु आ रही है कहीँ से गांजे और भांग की,
शायद खिड़की खुल गयी है, मेरे महांकाल के दरबार की।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!

कर्ता करे न कर सके,शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में, शिव से बड़ा न कोय।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!

हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते है,
हम तो भोले के भक्त है इसीलिए रुद्राक्ष पहनते है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!

दुनिया की हर मुहब्बत मैने,स्वार्थ से भरी पायी है,
पवित्र प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!

जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा , जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!

ना गिन के दिया ना तोल के दिया,
मेरे भोलेनाथ ने जिसे भी दिया, दिल खोल के दिया।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं,
इसलिए भोले के नशे मे चूर रहता हू मैं।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!

भोले की महिमा है अपरम्पार,
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार,
शिव की दया आप पर बनी रहे,
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!

आज जमा लो भांग का रंग,
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग,
भगवान भोले की कृपा बसरे आप पर,
जीवन में भर जाये नयी उमंग।
हैप्पी महाशिवरात्रि!

आज है महाशिवरात्रि,
करिये भोले भंडारी का जाप,
उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!

महाशिवरात्रि के इस पर्व पर,
आप सभी पर भगवान शंकर और माँ आदिशक्ति,
की कृपा बनी रहे।
हैप्पी महाशिवरात्रि!

शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम,
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है,
जय भोलेनाथ।
हैप्पी महाशिवरात्रि!