Latest Collection [Updated]
इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है, ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चूका है!
हर दर्द से बड़ा होता है ये जुदाई का दर्द, क्योंकि इसमें एक लम्हा जीने के लिए सौ बार मरना पड़ता है!
अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ, मुझे ज़रूरत नहीं दो पल के सहारो की!
उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी ,जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी!
मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं, क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं!
कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको, अचानक ही शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई!
जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं, कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो!
पत्थर समझ कर पाँव से ठोकर लगा दी, अफसोस तेरी आँख ने परखा नहीं मुझे, क्या क्या उमीदें बांध कर आया था सामने, उसने तो आँख भर के भी देखा नहीं मुझे।
सीख कर गया है वो मोहब्बत मुझसे, जिस से भी करेगा बेमिसाल करेगा!
मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी, न तुझे पाने की न तुझे भुलाने की!
अपनी ही मोहब्बत से मुकरना पड़ा मुझे, जब देखा उसे रोता किसी और के लिए!
दुआ करना दम भी उसी तरह निकले, जिस तरह तेरे दिल से हम निकले!
देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ, हम पे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए।
खुदा कभी किसी पे फ़िदा न करे, अगर करे भी तो कभी कयामत तक जुदा न करे!
ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है, क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है!
लोग कहते हैं इश्क़ एक धोखा है, हमने सुना ही नहीं आज़मा के देखा है, पहले लूट लेते हैं प्यार में जान तक, फिर कहते हैं कौन हो आप, आपको कहीं देखा है!
अफसोस होता है जब, हमारी पसंद कोई और चुरा लेता है, ख्वाब हम देखते हैं और, हकीक़त कोई और बना लेता है!
आदत मेरी अंधेरों से डरने की डाल कर, एक शख्स मेरी ज़िन्दगी को रात कर गया!
वो एक पल ही काफी है… जिसमे तुम शामिल हो, उस पल से ज्यादा तो ज़िंदगी की ख्वाहिश ही नहीं मुझे!
वो तो शायरों ने लफ्जो से सजा रखा है, वरना मोहब्बत इतनी भी हसीँ नही होती!
बिखर जाते हैं,सर से पाँव तक,वो लोग, जो किसी बेपरवाह से बे-पनाह इश्क करते है!
तोड़ा कुछ इस अदा से ताल्लुक उसने ग़ालिब, के सारी उम्र अपना क़सूर ढूँढ़ते रह गए!
मेरी हर शायरी मेरे दर्द को करेगी बंया ए गम, तुम्हारी आँख ना भर जाएँ,कहीं पढ़ते पढ़ते।
शेरो-शायरी तो दिल बहलाने का ज़रिया है साहब, लफ़्ज़ कागज पर उतारने से महबूब नहीं लौटा करते!
एक तुम ही मिल जाते बस इतना काफ़ी था, सारी दुनिया के तलबगार नहीं थे हम!
एक ये ख्वाहिश के कोई ज़ख्म न देखे दिल का, एक ये हसरत कि कोई देखने वाला तो होता!
मौत के नाम से, सुकून मिलने लगा, जिंदगी ने, कम नही सताया हमको!
लगता है आज जिंदगी कुछ खफा है चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफा है – गुलजार
सोचा ही नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फ़साने होंगे, रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छिपाने होंगे।
तू अधूरी मोहब्बत तो कर, वादा ,मैं पूरा इश्क़ दूंगी।
ना जाने मेरी मौत कैसी होगी , पर ये तो तय है कि तेरी बेवफाई से तो बेहतर होगी।
कितना मुश्किल है उस शख़्स को मानना , जो रूठा भी न हो और बात भी न करे।
माना मौसम भी बदलते है मगर धीरे –धीरे , तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हवाएं भी हैरान है।
तुम याद नहीं आते , तुम याद रहते हो।
कुछ लोग जाहिर नहीं करते है, लेकिन परवाह बहुत करते है।
संघर्ष करते हुए मत घबराना क्योंकि संघर्ष के दौरान ही इंसान अकेला होता है, सफलता के बाद तो सारी दुनिया साथ देती है।
बस ताल्लुकात ही ना रहे तुझसे , मोहब्बत तो तुझसे आज भी करते है।
साथ तो जिंदगी भी छोड़ देती है , फिर शिकायत सिर्फ मोहब्बत से क्यों।
कदर वो होती जो किसी की मौजूदगी में हो , जो किसी के जाने के बाद हो उसे पछतावा कहते है।
एक तू और एक वक़्त , अफ़सोस दोनों ही बदल गए।
बदलते लोग, बदलते रिश्ते और बदलता मौसम , चाहे दिखाई ना दे मगर महसूस जरूर होते है।
खुदा सलामत रखे उनकी आँखो की रौशनी, जिनकी नज़रों को हम चुभते बहुत है।
सही गलत कुछ नहीं, तेरे लिए तू सही, मेरे लिए मैं सही।
तन्हाई बेहतर है मतलबी लोगों से।
बार बार माफ़ तो किया जा सकता है, मगर भरोसा नहीं।
रिश्ते मौके के नहीं , भरोसे के मोहताज़ होते है।
कुछ लोग भरोसे के लिए रोते है , और कुछ लोग भरोसा करके रोते है।
बेवफा तुम नहीं, बदनसीब हम निकले।
कर गया तनहा जैसे कभी मिला ही न हो।
दर्द दो तरह के होते है , एक वो जो आपको तकलीफ देता है, दूसरा वो जो आपको बदल देता है।
मतलब ख़तम होने पर …हर इंसान को रंग बदलते देखा है मैंने।
तुम दिल तोड़ो और मैं माफ़ कर दु, ये हर बार मुझसे नहीं होता।
मेरा दर्द सिर्फ मेरा था , ये जान कर मुझे और भी दर्द हुआ।
मोहब्बत नहीं थी तो बता दिया होता , तेरे इस Time Pass ने मेरी जिंदगी बर्बाद करके रख दी।
काश अपना दिल बस में होता , ना किसी की याद आती न ये दिल रोता।
किसी का दिल दुखाने के बाद बेहतर होगा की , तुम भी अपनी बारी का इंतज़ार करो।
रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ, लेकिन हर बार तुम्हे ही झुकना पड़े तो रुक जाओ।
Install Google SMS on your home screen, and access it just like a regular app. It really is that simple!
Install Google SMS on your home screen, and access it just like a regular app. Open your Safari menu and tap "Add to Home Screen".