Rose Day Quotes in Hindi

मैंने कब कहा, तू मुझे गुलाब दे,
या फिर अपनी , मोहब्बत से नवाज़ दे,
आज बहुत उदास है,मन मेरा,
गैर बनके ही सही, तू बस मुझे आवाज़ दे!

बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,
कमबख्त उसकी खुशबू ने,
सारे शहर में हंगामा कर दिया!

आप मिलते नही Roz Roz,
आपकी याद आती है हर Roz,
हमने भेजा है Red Rose,
जो आपको,
हमारी याद दिलायेगा हर Roz!

अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल बनो,
क्यों की ये फुल उस के हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है,
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है!

गुलाब से पूछो कि,
दर्द क्या होता है,
देता है पैगाम मोहब्बत का,
और खुद कांटो में रहता है!

गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं!

फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगी,
मुस्कान के गम भुलाना जिंदगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिंदगी!

पगली तू गुलाब के फूल जैसी है,
जिसे में तोड़ भी नहीं सकता,
और छोड़ भी नही सकता!

ये रोज डे रोज रोज आये,
तू भी मुझे मिलने फिर यु रोज आये,
लेकर गुलाब हाथों में मेरे नेनों से नेन मिलाये,
और ये तेरा दीवाना तेरी झील सी आँखों में डूब जाये।

आज दिल चाहता है तुझे गुलाब से सजा दूं,
प्यार सारा तुझ पर लुटा दूँ,
आकर तेरी जुल्फों के सायें में,
सारी दुनिया को भुला दूँ।

आपके होंठों पर सदा खिलते गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे।

फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया,
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया,
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया,
जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया।

मेरा हर ख्वाब आज हक़ीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाये,
हम लाये लाखों में एक गुलाब आपके लिए,
और ये गुलाब मुहब्बत की शुरूआत बन जाये।

सात फरवरी को साथ तेरा पाने को,
दिल से तेरे दिल मिलाने को,
आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को,
आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को।

यूँ तो प्यार जताने के लिए,
किसी गुलाब की जरूरत नहीं हैं मुझे,
क्योंकि हर पल दिल से बहुत चाहा हैं तुझे।

एक रोज उनके लिए,
जो मिलते नहीं रोज रोज,
मगर याद आते हैं हर रोज।

गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए,
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे,
तू ऐसा खूबसूरत हिरा हैं,
की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए।

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाएं मुझ पर किसी का हक़ नहीं।

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं,
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं,
हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता हैं!

आशिक़ों के महबूब के पैरो की धुल हूँ,
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ!

“जीते हैं तेरा नाम लेकर, मरने के बाद क्या अंजाम होगा, कफ़न उठा के देख लेना मेरा, होठों पे तेरा ही नाम होगा ।”

“आज गुलाब दिवस है, सोचा की तुम्हे एक गुलाब भेजूं लेकिन, कैसे कहूँ की तेरी अहमियत मेरी ज़िन्दगी, तो जैसे मेरा एक जीता सा ख्वाब हो, तेरी आवाज़, तेरी उसकी बात और तेरा पहलु, क्या कहूँ इतनी खूबसूरत की जैसे एक गुलाब हो, अब गुलाब को कैसे गुलाब भेजुं। ”

“प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते है , प्यार में कुछ खोते हे तो कुछ पाते है, प्यार गुलाब हे जीसे सब तोडना चाहते है, हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते है ।”

“फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में, हस्सी चमकती रहे आपकी निगाह में, कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको, दिल देता यही दुआ बार बार आपको |”

“नैनो के काजल से, महकों की बहार से, इस गुल-ए-गुलज़ार से, दिल के हर तार से, बड़े ही प्यार से, कहते हैं आपको।”

“हर फूल की अजब कहानी है, चुप रहना भी एक प्यार की निशानी है, कही कोई ज़ख्म तो नहीं, फिर भी क्यों यह एहसास है, लगता है, दिल का एक टुकड़ा आज भी उसके पास है |”

“बड़ी मुद्दत से चाहा है तुम्हें बड़ी दुआओं से पाया है तुम्हें तुझे भुलाने का सोचु भी कैसे किस्मत की लकीरों से चुराया है तुम्हें |”

“हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये कभी कोई आपको रुला ना पाये खुशियों के ऐसे दीप जले ज़िंदगी में कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।”

“वक़्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलती है। क्योंकि वक़्त हो तो समझ नहीं आती और समझ आती है तो वक़्त नहीं होता।”

“होंठों से प्यार के फ़साने नहीं आते साहिल पे समंदर के मोती नहीं आते ले लो अभी ज़िंदगी में दोस्ती का मज़ा फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते।”

“यादों की बरसात लिए दुआयों की सौगात लिए दिल की गहराई से, चाँद की रौशनी से फूलों के काग़ज़ पर, आपके लिए सिर्फ 3 लफ्ज़ ।” “आई लव यू ”।

“जिन लड़कों की गर्लफ्रेंड नही होती वो जलन के मारे 7 फरवरी को डंडा ले कर “शिवसैनिक” बन जाते हैं।”

“फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम प्यार में छलकता जाम हो तुम सीने में छुपाये फिरते हैं हम याद तुम्हारी मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।”

“जो आसानी से मिले वो है धोखा जो मुश्किल से मिले वो है इज्ज़त जो दिल से मिले वो है प्यार। और जो नसीब से मिले वो हैं आप।”

“कोई फर्क नहीं होता है ज़हर और प्यार में ज़हर पीने के बाद लोग मर जाते हैं, और प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं।”

“तलाश करो कोई तुम्हे मिल जाएगा मगर हमारी तरह तुम्हे कौन चाहेगा ज़रूर कोई चाहत की नज़र से तुम्हें देखेगा मगर आँखें हमारी कहाँ से लाएगा।”

“ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है, और ज़िन्दगी की हर शाम कुछ तज़ुर्बे देकर जाती है।”

“आज से पावन वैलेंटाइन्स सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है, सभी श्रद्धालु लड़के ग़ुलाब के फ़ूलो का, सुंदर लड़कियो को चाकॅलेट के साथ दान दें, कृपा आएगी।”

“चाँद को तोड़ दूंगा, सूरज को फोड़ दूंगा तु एक बार हाँ कर दे बस, पहले वाली को छोड़ दूंगा|”

“हर दुआ कबूल नहीं होती हर आरज़ू पूरी नहीं होती जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हों उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती।”

जैसे गुलाब, गुलाब के गुच्छे बगेर नही रह सकता,
मेरा सच्चा प्यार आप हो “मैं तुम्हें प्यार करता हूँ”,
आप के बिना मैं रह नहीं सकता।

आप मिलते नही रोज़ रोज़,
आपकी याद आती है हर रोज़,
हमने भेजा है रेड रोज़,
जो आपको हमारी याद दिलायेगा हर रोज़।

तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,
तेरे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं।
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं,
जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं।

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक्क नहीं।

चला जा रे मैसेज बन के गुलाब,
होगा सच्चा रिश्ता तो आयेगा जवाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की,
मेरे लिये वक्त नहीं था उनके पास।

“जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम, मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम, लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन मेरी जिंदगी का एक सुंदर सा गुलाब हो तुम ।”

“तुझे कोई और भी चाहे, इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है, पर फखर है मुझे इस बात पे कि, हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है |”

“खुशबू आ रही है कही से ताजे गुलाब की शायद खिडकी खुली रह गयी होगी उनके मकान की |”

“किसने कहा पगली तुझसे की हम तेरी खूबसूरती पर मरते है, हम तो तेरी गुलाबी आँखों पर मरते है, जिस अदा से तू हमे देखती है |”

“फूलों पर जैसे पड़ती बारिश की बौछार है, चमकने को जैसे फूल भी तैयार है, उसी तरह मेरा दिल भी बेकरार है, तू ही बता में क्यों ना कहूँ की तुझसे कितना प्यार है |”