इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है, झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है, गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
चड़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर, हम उनको सलाम करते हैं, गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज सलाम है उन वीरो को जिनके कारण ये दिन आता है, वो माँ खुशनसीब होती है बलिदान जिनके बच्चो का देश के काम आता है 26 जनवरी 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं!
देश भक्तो के बलिदान से, स्वतंत्र हुए है हम कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, हिन्दुस्तानी है हम गणतंत्र दिवस 2022 की हार्दिक बधाई!
भारत के गणतंत्र का सारे जग में मान, दशकों से खिल रही उसकी अद्भुत शान, सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास, इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास , गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमें जान से प्यारा यह गणतन्त्र हमारा, याद रखेंगे शहीदों को और बलिदान तुम्हारा हैप्पी रिपब्लिक डे 2022!
खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है हैप्पी रिपब्लिक डे 2022!
आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये, अपना गणतंत्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये!
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की, तोड़ना हे दीवार नफरत की, मेरी खुशनसीबी मिली जिन्दगी इस चमन में, भुला न सके कोई इसकी खुशबू सात जन्म में!
दिल में हौसलों का तेज और तूफ़ान लिए फिरते है, आसमां से ऊँची हम अपनी उड़ान लिए फिरते है, वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जूनून को, हम तो मुठ्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं!
ना जियो धर्म के नाम पर, ना मरों धर्म के नाम पर, इंसानियत ही है धर्म वतन का, बस जियों वतन के नाम पे!
ये आन तिरंगा है, ये शान तिरंगा है, अरमान तिरंगा है, अभिमान तिरंगा है, मेरी जान तिंरगा है!
फिर से खुद को जगाते हैं, अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं, याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी, जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं!
चलो फिर से आज वो नजारा याद करले, शहीदों के दिल में थी ज्वाला याद करले, जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे देशभक्तों के खून की वो धारा याद करले!
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है, मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों, तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है!
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई, रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई, दिल हमारा एक है एक है हमारी जान, हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान!
ना सर झुका है कभी और ना झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही!
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है, झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है!
आओ देश का सम्मान करें शहीदों की कुर्बानियां याद करें, एक बार फिर थामें हम युवा देश की की कमान, आओ गणतंत्र दिवस का करें सम्मान!
कुछ नशा तिरंगे की आन है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है!
अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत, पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ इस गणतंत्र दिवस की आप सब को खूब खूब शुभकामनाए!
भारत माता तेरी गाथा, सबसे ऊँची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकाये, दे तुझको हम सब सम्मान भारत माता की जय हैप्पी रिपब्लिक डे!
तैरना है तो समंदर में तैरो, नदी नालों में क्या रखा है, प्यार करना है तो वतन से करो, इन बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है!
माँ तुझे सलाम, तू मस्तक पर विराजे, यही है मेरी शान, तिरंगा मिले कफ़न में मुझे यही उपहार होगा तेरा, हर जीवन तेरे आँचल में खिले यही अरमान होगा मेरा!
लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर, भारत का नाम होगा सब की जुबान पर, ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान, कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर!
ये बात हवाओ को बताये रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना!
मेरा हिंदुस्तान महान था, महान है और रहेगा, होगा हौसला सब के दिलो में बुलंद, तो एक दिन पाक भी हिन्द कहेगा!
Install Google SMS on your home screen, and access it just like a regular app. It really is that simple!
Install Google SMS on your home screen, and access it just like a regular app. Open your Safari menu and tap "Add to Home Screen".