Raksha Bandhan Wishes in Hindi

साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने,
आया ये राखी का त्यौहार।
रक्षाबंधन का त्‍योहार!

रक्षाबंधन का त्‍योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का प्यार है।
रक्षाबंधन का त्‍योहार!

चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार।
रक्षाबंधन का त्‍योहार!

याद है हमें हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है।
रक्षाबंधन का त्‍योहार!

बहन तुम हो,
तो खुशी है,
जिंदगी है,
परिवार है,
अपनों का प्यार है,
ये जो तुम हो,
तो यह रिश्ता बरकरार है।
हैप्पी रक्षाबंधन !

रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर,
मैं तुमसे वादा करना चाहता हूं,
मैं हमेशा आपकी तरफ से खड़ा रहूंगा,
इस खास दिन पर आपको मेरा प्यार।
हैप्पी रक्षाबंधन !

बहन जीवन के उपहार है, एक दोस्त और उसे भी बढ़कर, इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता। हैप्पी रक्षाबंधन !

हम हर रोज चीजों को हासिल करते हैं और खोते हैं, लेकिन मुझ पर भरोसा रखो, आप मुझे कभी नहीं खोएंगे, मैं हमेशा आपके लिए यहीं रखूंगा। हैप्पी रक्षाबंधन !

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ, जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ, राखी के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ, अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ। हैप्पी रक्षाबंधन !

सावन का माह झरे रिमझिम फुहार, रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार, नये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन, सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार। हैप्पी रक्षाबंधन !

आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी, किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी, रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी। हैप्पी रक्षाबंधन !

याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना, तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना, वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना, आई है राखी लेकर भाई-बहन के प्यार का तराना। हैप्पी रक्षाबंधन !

चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार, राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार, बहनों का साथ और बेशुमार प्यार। हैप्पी रक्षाबंधन !

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
हैप्पी रक्षाबंधन !

ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
हैप्पी रक्षाबंधन !

चन्दन की डोरी, फूलों का हार,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई - बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।
हैप्पी रक्षाबंधन !

रिश्ता हम भाई बहन का,कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हंसाना,
ये रिश्ता है प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा।
हैप्पी रक्षाबंधन !

खुश किस्मत होती हैं वो बहन,
जिनके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
हैप्पी रक्षाबंधन !

प्यारे भाई,इस रक्षाबंधन मैं तुमसे एक वादा करती हूं कि कुछ भी हो मैं हमेशा तुम्हारा साथ दूंगी। इस दिन हम दूर हैं लेकिन तुम्हारे लिए ढेर सारा प्यार भेजती हूं। राखी शुभ हो।

कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।

राखी के धागे में वो ताकत है जो अलग धर्म के लोगों को भी भाई-बहन के पवित्र रिश्ते में बांध सकती है।

लड़ना झगड़ना हैं इस रिश्ते की शानरूठ कर मनवाना ही तो हैं इस रिश्ते का मानभाई-बहनों में बसती हैं एक दूजे की जानकरता हैं भाई, पूरे बहनों के अरमान।

बचपन की यादें वक्त के साथ धुंधली हो सकती हैं लेकिन भाई-बहन का प्यार कभी नहीं। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

अपनी दुओं में जो, उसका ज़िकर करता है,
वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है।

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा?

जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का,
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता,
जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का।

रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार,
सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार,
भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार।

याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है।
रक्षाबंधन का त्‍योहार !

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा।

चंदन का टीका, रेशम का धागा, सावन की सुगंध, बारिश की फुहार, भाई की उम्मीद, बहना का प्यार, मुबारक हो आपको "रक्षाबंधन" का त्योहार। रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !

बहनों की मोहब्बत की है अज़्मत की अलामत, राखी का है त्यौहार मोहब्बत की अलामत।

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ, जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ, राखी का त्‍योहार है, भैया जल्दी आओ, अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ। रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी, प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी, भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी, बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।

साथ पले और साथ बड़े हुए, खूब मिला बचपन में प्यार, भाई-बहन का प्यार बढ़ाने, आया राखी का त्योहार।

लड़ना झगड़ना हैं इस रिश्ते की शान, रूठ कर मनवाना ही तो हैं इस रिश्ते का मान, भाई बहनों में बसती हैं एक दूजे की जान, करता हैं भाई, पूरे बहनों के अरमान।

रिश्ता है जन्मों का हमारा, भरोसे का और प्यार भरा, चलो इसे बांधे भैया, राखी के अटूट बंधन में।

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी, प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी, भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी, बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।

रिश्ता हम भाई बहन का, कभी खट्टा कभी मीठा, कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा, कभी रोना और कभी हसाना, ये रिश्ता है प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा।

चन्दन की डोरी फूलों का हार, आए सावन का महिना और राखी का त्योहार, जिसमें है झलकता भाई-बहन का प्यार।

खुश किसमत होती है वो बहन, जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।

याद है हमारा वो बचपन, वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई – बहन का प्यार, और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है, रक्षा बंधन का त्योहार।

साथ पले और साथ बड़े हुए, खूब मिला बचपन में प्यार, भाई-बहन का प्यार बढ़ाने, आया राखी का त्योहार।

राखी का त्योहार था, राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था, भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो, बहना बोली 'कलाई पीछे करो, पहले रूपये हजार दो।