Propose Day Quotes in Hindi

Girl- तुम मेरा पीछा कर रहे हो?
Boy- नहीं, तुम मेरे आगे चल रही हो.
Girl- तुम चाहते क्या हो?
Boy- साथ साथ चलना ♥

फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम..
प्यार में झलकता जाम हो तुम..
सीने में छुपाए फिरते है हम यादें तुम्हारी..
इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।

बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा..
तू जहाँ जहाँ जाएगी मैं वहाँ वहाँ आऊँगा..
साया तो छोड़ जाता है अँधेरे में साथ लेकिन..
में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाऊँगा।

तन्हाइयों में उनको ही याद करते हैं..
वो सलामत रहे यही फरियाद करते है..
हम उनकी ही मोहबत का इंतज़ार करते है..
उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं।

हमें चांद जैसा चेहरा देखने की इजाज़त दे दो,
हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
हमें कैद कर लो अपने मोहब्बत के जाल में,
या हमें आपको मोहब्बत करने की इजाज़त दे दो।

जैसे गुलाब, गुलाब के गुच्छे बगैर नहीं रह सकता,
मेरा सच्चा प्यार आप हो 'मैं तुम्हें प्यार करता हूं,
आपके बिना मैं रह नहीं सकता ।

दिल तेरी दीवानगी में खो गया है,
क्या बताएं इश्क तुम से हो गया है।

जुदाई का वक़्त हमें बेक़रार करता है..
हमारे हालात हमें मजबूर करते हैं..
ज़रा हमारी आँखें तो पढ़ लो एक बार..
हम खुद कैसे कहें की आपसे बहुत प्यार करते हैं।

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको ये दिल-ए- हाल,
के तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते,
Happy propose day…!!

आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो,
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो,
सारे जहां की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे,
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो। Happy Propose Day

मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी,
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए ।
हैप्पी प्रोपोज़ डे ٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●

ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे । But plz be my valentine.. ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●

तेरे दिल को सजायेंगे अपने अरमान देकर,
तेरे लबो को हसाएंगे अपनी मुस्कान देकर,
प्यार की कसम तुझे कबर से भी उठा लाएंगे,
तेरे जिस्म में हम अपनी सारी जान देकर । ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●

वो जब अपने हाथो की लकीरों में मेरा नाम ढूंढ कर थक गये,
सर झुकाकर बोले,
लकीरें झूठ बोलती है तुम सिर्फ मेरे हो..!

अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं।

तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,
हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं।

तेरे नाम को होठों पे सजाया है मैंने,
तेरी रुह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया तुम्हें ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में बसाया है मैंने।

तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूं,
तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूं,
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है तेरी,
यह लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूं।

सीने से लगा कर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है..!!

तेरे साथ रहते रहते तेरी चाहत सी हो गई,
तुझसे बात करते-करते हमें तेरी आदत सी हो गई,
एक पल भी ना मिले तुमसे तो बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमें ना जाने कब मोहब्बत सी हो गई! Happy Propose Day

मैंने दुआओं में तुझे मांगा बड़ी वफ़ा से तुझे मांगा,
खुदा के दरबार में जब भी गया,
खुद की खुशी की हर वजह मैं तुझे मांगा..। Happy Propose Day

दिल दे दो किसी एक को,
वह भी किसी नेक को.
यह कोई मन्दिर का प्रसाद नहीं,
जो बाँटते रहे हर एक को.
दिल देंगे किसी एक को वह भी किसी नेक को…
जब तक गर्ल फ्रेंड नहीं पट जाती,
प्रोपोज़ करेंगे हर एक को !!!

यूँ तो सपने बहुत हसि होते है,
पर सपनो से प्यार नहीं करते,
चाहते तो तुम्हे हम आज भी है,
बस अपनी चाहत का इज़हार नहीं करते!!!

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा हैं जब से तुम्हे ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है.

रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आप से उमर भर कि मोहब्बत मांगते हैं !!

क्या पता उसकी ज़ुबान से भी इज़हार निकले,
क्या पता उनके दिल में भी प्यार निकले,
सच है उसके बिना जी नहीं सकते हम,
क्या पता उसके दिल से भी यही बात निकले.

दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है !!

1 लड़का 1 लड़की को प्रपोज़ करता है,
लड़का – I love you…💘
लड़की – “थप्पड़ मारुगी….”😡
लड़का –
. . . . . मुक्का भी खायेगी फिर…?😎🤣😂

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते !!

दीवाना हूँ तेरा, मुझे इनकार नहीं,
कैसे कह दूँ, कि मुझे तुमसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नज़रों में भी थी,
मैं अकेला ही तो इसका गुनहगार नहीं…!!

तेरी अदाओं से प्यार है,
तेरी निगाहों से प्यार है,
तेरे होने से होती है ज़िन्दगी में ख़ुशी,
इतना तेरे एहसास से प्यार है !!

दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू..
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीं मान अपनी साँसे भी तुझे दे दू !!

मेरे दिल की बात सुन लो ज़रा,
साथी अपनी राहो का हमे छुन लो ज़रा,
प्यार करेंगे तुम्हे हर कदम के साथ,
यकीन न हो तो तुम आज़मा लो ज़रा !!

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जाएँगे बिन तेरे ये जवाब उनका था !!

मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे,
कहो तो सारे जहाँ को बता दूं,
तू करदे हां एक बार,
तेरे कदमों में में आसमा बिछा दूँ !!

प्यार क्या है न पूछो तुम मुझसे,
क्या बताने से मान जाओगे?
यूं बताने से फायदा भी नहीं,
कर के देखो तो जान जाओ गे !!

अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझ को,
कितनी चाहत है ये बताना है तुझको,
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी,
प्यार के सफर पे ले जाना है तुझको !!

तुम्हारी निगाहे क्या कमाल करती है,
कभी हकीकत तो कभी अप्साने बया करती है,
थमसी जाती है उस पल धड़कने,
जब तुम्हारी झुकी पल्के मोहब्बत का इज़हार करती है !!

तेरी ज़रूरत है ज़िन्दगी में मेरी,
तेरी चाहत है ज़िन्दगी में मेरी,
कुछ न मिले तो जी लेंगे,
पर तू न मिली तो नही चले गी ज़िन्दगी मेरी !!

मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम ना दे,
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले,
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे,
मेरी एक सांस ऐसी नही जो तेरा नाम ना ले !!

उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है,
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार इतना ज़रूरी है |

मुझे मेरे Kal कि फिक्र तो Aaj भी नही है,
पर तुझे पाने कि ख्वाहिश,
मुझे Qayamat तक रहेगी…😔

थम-सी जाती है उस पल धड़कने💓,
जब उनकी जुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती है |

दिल ❤️ देगे किसी एक को,
और वो भी किसी नेक ? को…
पर जब तक Girlfriend नहीं पट जाती….
Propose करेगे हर एक को…😂😂

लड़की (अपने प्रेमी को) : मेरा जानू,
😘 माय बेबी,
👶 मेरा बच्चा👶,
माय स्वीटू,
मेरा गोलू,
क्या तुम मुझसे शादी करोगे ?
बोल मेरा बच्चा…🙄
. . लड़का :- अरे यार…!😯🙄 Propose कर रही है या गोद 🤱 ले रही है?😂😆😁

Pappu : में आपसे शादी करना चाहता हूँ…😊
लड़की : मेरी सगाई हो गयी है…😳
. . Pappu : oh! तो फिर,
तू मेरी बहन बनके
अपनी सहेली से सेटींग करा दे…🤣😂😂

Propose Day के Common Answer :
7 जवाब – जब लड़के Propose करते है ल़ड़की को तो… ? लड़कियों के जवाब –
(1) नहीं
(2) मुझे ओर वक्त चाहिए
(3) मैंने तुम्हें सिर्फ एक दोस्त कि नज़र से देखा है…
(4) I already have a boy friend!
(5) हमें सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए…
(6) हम दोनों अभी एक दूसरे को बराबर कहा जानते है…
(7) Yes !
😂😆😁

लड़की 🙍‍♀️ की नजरों में नजाकत होती है,
😍 उसके इनकार में भी इजाजत होती है,
🙂 पीछे पड़ जाओ जब तक हा ना बोले वो,
?🤨 क्युकि देर से हा करना लड़कियों की आदत होती है…??😂

एक दोस्त दूसरे से – “ओये,
जब तुझे पता था की वो लड़की,
पहले से ही शादीशुदा है….
तो तुने उसे Propose क्युं किया ???”😯😱
दूसरा – “यार… खाली कुर्सी पर तो कोई भी बैठ सकता है,
😎😏😎 पर कुर्सी खाली करके बैठने की बात ही अलग होती है…”?😁😂🤣🤣
Happy Propose Day

मेरी प्रेम 💞 कहानी का क्या अजीब Ending था,
वाह वाह…😉
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब Ending था,
😁 मैंने Propose किया SMS से,
…😳 कमबख्त वो उसकी शादी तक Pending था…?😂🤣😅
इसलिए SMS का Reply जरूर करें….?
*** जनहित में जारी ***?😂🤣😅

पागल है वो लोग जो 8 फरवरी को Propose करते है,
😏 समझदार तो वो लोग है,
जो 1 अप्रेल को करें…😳
मान गयी तो Cool… नहीं तो दीदी…. April Fool….😅😅😅

मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाईयों में तेरा हाथ 👉 चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा ❤️ प्यार ❤️ चाहिए,
Will you marry me….💘
💛 क्या तुम मुझसे शादी करोगी ?💛

कसूर तो था ही इन निगाहों का,
तो चुपके से दिदार कर बैठा,
😊 हमने तो खामोश 😷रहने की ठानी थी,
🤭 पर बेव़फा ये जुब़ान 👅 इजहार कर बैठा…😍😘😘
💘 I Love 💘 you so 💘 much…💘

Lonely 😔 है ज़िन्दगी मेरी,
तेरे साथ जीना चाहता हूँ…
Strongly हर दिन खुदा से,
बस तुझे मांगता हूँ….🙂 Happy Propose Day

दिल ये मेरा तुमसे 💘 प्यार 💘 करना चाहता है,
अपनी महोब्बत का इजहार करना चाहता है💘,
देखा है जब से तुम्हे ऐ मेरे सनम😮,
सिर्फ तुम्हारा ही दिदार करने को ❤️ दिल चाहता है… Happy Propose Day

उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से नहीं कहे पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्युं नहीं समझते हमारी खामोशी को…???
क्या 💘 प्यार 💘 का इजहार करना जरूरी है… ???
Happy Propose Day

हम अपने 💞 प्यार 💞 का इजहार इसलिए नहीं करते है,
क्योंकि हम उनके “हाँ” या “ना” से डरते है…😟
अगर उन्होंने “हा” कर दी तो “खुशी से मर जायेंगे”😌 और
अगर “ना” कर दी तो “रो रो कर मर जायेंगे”😞

फिज़ा में महकती शाम हो 👉 तुम,
प्यार 💖 में झलकता ज़ाम हो 👉 तुम,
सीने में छुपाये फिरते है हम यादें 👉 तुम्हारी…
इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो 👉 तुम…😘😘

ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ,
ना तुम्हारी याद में रोना 😭 चाहता हूँ ?
जब तक जिंदगी है… मैं तुम्हारे साथ रहूँगा…
बस यही बात तुम्हें कहना चाहता हूँ !!!?🙂
मैं तुमसे प्यार ❣️ करता हूँ,
😘 “💗I Love You💗”
Happy Propose Day

तेरे नाम को होठों पे सजाया है मैंने,
तेरी रुह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया तुम्हें ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में बसाया है मैंने।

प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता हैं,
सच्चे दिल से साथ दे तोह नसीब भी बदल जाता हैं,
प्यार की राहों पर अगर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता हैं |

तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो,
हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे,
तन्हाई में तुम्हारी हम महफ़िल सजा देंगे,
लबों पे तुम्हारी एक मुस्कान जगा देंगे,
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो,
उस इज़हार के इंतज़ार में हम ज़िन्दगी गुजार देंगे,
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो,
हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे।

तुझे हर राह में ढूंढा बहुत है,
इन आँखों ने तुझे देखा बहुत है,
तूझे मालुम तो होगा मेरे हमदम,
तूझे एक शख्स ने चाहा बहुत है।

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको ये दिल-ए- हाल,
के तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।

मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेने प्रोपोज़ किया व्हाट्सप्प मैसेज से,
कम्भख्त वो उसकी शादी तक पेंडिंग था।

कुछ दूर मेरे साथ चलो हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से वो बात मुँह जबानी कह देंगे।

आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो,
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो,
सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे,
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो।

मेरे दिल की हर धड़कन कहे रही है, मैं तुम से और ज्यादा मोहब्बत करु,
एक लंबा अरसा जो साथ है हमने गुजारा, ये तुमसे वादा रहा हमारा।

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं।

ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे।

दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू ,
क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी ?

तेरे दिल को सजायेंगे अपने अरमान से,
देकर तेरे लबो को हसाएंगे अपनी मुस्कान से,
देकर प्यार की कसम तुझे कबर से भी उठा लाएंगे,
तेरे जिस्म में हम अपनी सारी जान फूक जाएगें।

मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाईयो में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में,
तेरा प्यार चाहिए।

उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों ना समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है।

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जाएँगे बिन तेरे ये जवाब उनका था।

नहीं करता इज़हारे-ऐ-इश्क़ वो,
पर रहता है मेरे करीब है वो,
देखूँ उसकी आँखों में तो शर्मा जाता है वो,
हाय मेरा यार भी कितना कमाल है।

दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है।

लड़की की नजरो में नजाकत होती हैं,
उसके इंकार में भी इजाजत होती हैं,
हमेशा पीछे पड़ जाओ जब तक हाँ ना बोले,
क्योंकी देर से हाँ करना लड़कियों की आदत होती है।

हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते हैं,
क्योकि हम उनके हाँ या ना से डरते हैं,
अगर उन्होंने कर दी हाँ तो हम ख़ुशी से मर जायेंगे,
और अगर उन्होंने कर दी न तो रो-रो के मर जायेंगे।

कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठी।

वो जब अपने हाथो की लकीरों में मेरा नाम ढूंढ कर थक गये,
सर झुकाकर बोले, लकीरें झूठ बोलती है तुम सिर्फ मेरे हो।

मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए,
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए।

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा हैं जब से तुम्हे मैंने मेरे ए-सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं।

मेरी सारी हसरतें मचल गयी,
जब तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी,
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए।

कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से,
वो बात मुंह जबानी कह देंगे।