तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो,
हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे,
तन्हाई में तुम्हारी हम महफ़िल सजा देंगे,
लबों पे तुम्हारी एक मुस्कान जगा देंगे,
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो,
उस इज़हार के इंतज़ार में हम ज़िन्दगी गुजार देंगे,
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो,
हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे।