Motivational Quotes in Hindi

जीवन का उद्देश्य यह है कि उद्देश्य भरा जीवन हो। – राबर्ट ब्य्रने

उठो , जागो , बढ़ो और तबतक मत रुको जबतक की लक्ष्य न प्राप्त हो जाये। – स्वामी विवेकानंद

विश्वास के दम पर खड़े सपने असंभव जैसे शब्दों को नहीं पहचानते।

जिंदगी की लम्बाई नहीं बल्कि गहराई मायने रखती है।

किसी भी इंसान की इच्छाशक्ति और दृढ़संकल्प उसे भिखारी से राजा बना सकती है।

कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता।

हुनर तो सब में होता हैं,
फर्क बस इतना होता हैं,
किसी का छिप जाता हैं,
तो किसी का छप जाता हैं।

अगर ज़िन्दगी में कामयाब होना चाहते हो,
तो बोलने से ज़्यादा सुनने की आदत डालो।

लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें,
लेकिन वो कभी नहीं चाहते कि,
आप उनसे बेहतर करें।

आप सफलता तब तक नहीं प्राप्त कर सकते,
जबतक आप में असफल होने का साहस न हो।

लोग जब पूछते है,
कि आप क्या काम करते हो,
असल मे वो हिसाब लगाते है,
कि आपको कितनी “इज्जत ” देनी है।

यदि जिंदगी में शांति चाहते हो तो,
लोगो की बातो को दिल पर लेना छोड़ दो।

अपने सपनों को जिन्दा रखिए,
अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है,
तो इसका मतलब यह है,
कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है।

स्वास्थ्य सबसे बड़ा गिफ्ट है,
सबसे बड़ी संपत्ति है,
सबसे अच्छा रिश्ता है।

लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता मत करो,
आपको क्या बनना है,
इस पर विश्वास करो।

यह बात बिल्कुल सच है कि,
आप बहुत सारी चीजों में परफेक्ट नही है,
लेकिन यह बात भी बिल्कुल सच है कि,
बहुत सारी चीजें आपके बिना परफेक्ट नही है।

व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है,
वह जो सोचता है वही बन जाता हैं। – महात्मा गांधी

उत्साह, प्रयास की जननी है,
और इसके बिना आज तक कोई महान,
उपलब्धि हासिल नहीं की गई है। – राल्फ वाल्डो एमर्सन

हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।

अगर हारने से डर लगता है तो,जितने की इच्छा कभी मत रखना।

जहाँ कोई सादगी, अच्छाई और सच्चाई नहीं है,
वहां कोई महानता नहीं। – लियो टॉल्स्टॉय

जीवन आपको वह नहीं देता,
जो आप चाहते है,
ये आपको वो देता है,
जो आप काम करते है।

जिंदगी आसान नहीं-होती,
इसे आसान बनाना पड़ता है,
कुछ ‘अंदाज’ से, कुछ "नजर अंदाज" से।

खुश रहा करो उनके लिए,जो तुम्हें खुश नहीं देखना चाहते ।

मेरी गलतियां मुझसे कहो दूसरो से नहीं,
क्योंकि सुधरना मुझे है उनको नहीं।

सच परेशान हो सकता है,लेकिन हार नहीं सकता।

जिंदगी भी विडियो गेम सी हो गयी है,
एक लैवल क्रॉस करो तो अगला लैवल और मुश्किल आ जाता हैं।

जीवन में कभी किसी को कसूरवार न बनायें,
अच्छे लोग खुशियाँ लाते हैं बुरे लोग तजुर्बा।

अपने अंदर एक अनकही कहानी को रखने से बड़ा दर्द कोई और नहीं। – माया एंजेलो

कुछ चीज रोने से नहीं सब्र करने से मिलती हैं ।

कद्र और कब्र कभी भी जीते जी नहीं मिलती ।

यूँ तो कोई शिकायत नहीं मुझे मेरे आज से,
मगर कभी-कभी बीता हुआ कल बहुत याद आता है।

इस दुनिया मे अजनबी रहना ही सबसे बेहतर है,
लोग अपना बनाकर अक्सर बहुत तकलीफ देते हैं।

चुप रहना ही बेहतर है,
जमाने के हिसाब से धोखा खा जाते है,
अक्सर ज्यादा बोलने वाले।

मिली थी जिन्दगी किसी के ‘काम’ आने के लिए,
पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए।

प्रत्येक अच्छा कार्य पहले असम्भव नजर आता है।

इस दुनियाँ में सिर्फ बिना स्वार्थ के माँ बाप ही प्यार कर सकते हैं।

नजरिया बहुत छोटी सी चीज है,
लेकिन इससे फर्क बहुत बड़ा पड़ता है।

पागलो के झुंड में समजदारी दिखाना भी पागलपन है।

अगर सच में किसी का साथ ज़िन्दगी भर चाहते हो तो,
कभी मत बताओ की उससे कितना प्यार करते हो।

सफल इंसान वो होता हे,जो हस्ते हस्ते मर सके।

मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है,
गरूर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पायोगे।

जो भी दिल में हो साफ साफ कह देना चाहिये,
क्योंकि कहने से फैसले होते हैं,
और चुप रहने से फासले होते हैं।

मैं दुनिया से लड़ सकता हूँ,
पर अपनो के सामने लड़ नहीं सकता,
क्योंकि अपनो के साथ मुझे ‘जीतना’ नहीं बल्कि ‘जीना’ है।

जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,
जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं।

जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,
जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं।

फर्क नहीं पड़ता कि कितने लोग आप पर यकीन करते हैं,
या नहीं करते हैं आपको खुद मैं यकीन होना चाहिए ।

कोशिश करना न छोड़े गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती है।

अपना सपना दूसरों को दिखाने के लिए बहुत साहस चाहिए होता है।

दो पल की ज़िन्दगी के दो अनमोल नियम निखरो फूल की तरह बिखरो खुशबू की तरह।

जीतने वाले कुछ अलग चीजें नहीं करते चीजों को अलग तरह से करते हैं।

तुम अपनी ज़िंदगी का अगला पाठ नहीं पढ़ सकते जब तक पिछले पाठ को याद कर रहे हो।

समय की हत्या करना हत्या नही है बल्कि आत्महत्या है। – लो होल्ट्ज़

ज्यादा नहीं बस इतने सफल हो जाओ,
अपने मां बाप की हर ख्वाहिश पूरी कर सको।

अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो,
जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो,
तो यकीन कर लो कि दुनिया में,
तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता।

अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है,
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को,
अभी तो पूरा आसमान बाकी है।

अगर आप सही हो,
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो,
बस सही बने रहो,
गवाही खुद वक्त देगा।

लोग क्या कहेंगे,
यह सोच कर जीवन जीते हैं,
भगवान् क्या कहेंगे,
क्या कभी इसका विचार किया।

जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो,
आनंद में वचन मत दीजिये,
क्रोध में उत्तर मत दीजिये,
दुःख में निर्णय मत लीजिये।

कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है,
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है।

दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है,
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती।

यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा,
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा,
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी,
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा।

रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।

तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा,
किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता।

रे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो,
धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं।

बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता,
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े,
तबतक पत्थर भी भगवान् नहीं बनता।

जिंदगी में आप कितनी बार हारे,
ये कोई मायने नहीं रखता,
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं।

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है,
लेकिन,
मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता,
“मन के हारे हार है और मन के जीते जीत”।

जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना,
क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं।

यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है,
तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है।

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों,
लेकिन उनका लगातार बरसना,
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी,
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।

जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते।

जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं,
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं।

अपनी छवि का ध्यान रखें,
क्यूंकि इसकी आयु आपकी,
आयु से कहीं ज्यादा होती है।

संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती,
और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती।

बुराई को देखना और सुनना ही,
बुराई की शुरुआत है।

इंसान हर घर में जन्म लेता है,
लेकिन इंसानियत कहीं कहीं ही जन्म लेती है।

पूरे संसार में ईश्वर ने,
केवल इंसान को ही मुस्कुराने का गुण दिया है,
इस गुण को खोइए मत।

सफल लोग रास्ते बदलते हैं इरादे नहीं,
और असफल लोग अपने इरादे ही बदल लेते हैं।

सभी जीवों में केवल इंसान ही पैसा कमाता है, और कितनी अजीब बात है कि, कोई जीव कभी भूखा नहीं मरता और, इंसान का कभी पेट नहीं भरता।

जीवन में मुसीबत आये तो कभी घबराना मत,
गिरकर उठने वाले को ही बाजीगर कहते हैं।

विश्वास रखो उस भगवान् पे,
कभी ज्यादा मांगो नहीं,
कम वो कभी देगा नहीं।

सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारो,
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है।

जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो,
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी।

शानदार जिंदगी जीने के 2 ही तरीके हैं,
जो पसंद है उसे हासिल करो,
नहीं तो जो हासिल है उसे पसंद करो।

जिंदगी खुशियां बटोरते बटोरते पता नहीं कब निकल गयी,
अब पता चला कि खुश तो वो थे जो खुशियां बाँट रहे थे।

मेरी सफलता को देख कर हैरान हैं बहुत लोग,
किसी ने मेरे पाँव के छाले नहीं देखे,
जो खो दिया उसपे कभी सोचना नहीं,
जो मिल गया उसे कभी खोना नहीं।

अगर सफलता पानी है दोस्त,
तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं,
मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों,
क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती कि समुन्दर अभी कितना दूर है।

अध्यापक और जिंदगी में बस इतना ही फर्क है,
अध्यापक सबक सिखाकर इम्तिहान लेता है,
जिंदगी इम्तिहान लेकर सबक सिखाती है।

कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते हैं,
कुछ लोग ठोकर खाकर इतिहास बनाते हैं।

जीवन में गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को,
तो अपनों का पता चलता है।

याद है वो सवेरा जब हम मुस्कुरा कर उठते थे,
आज बिना मुस्कुराये ही शाम बीत जाती है।

जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है – “बिता हुआ सुख”।

भाग्य भी साहसी लोगों का ही साथ देता है।

बीते समय के लिए मत रोइए,
वो चला गया और भविष्य की चिंता करना छोड़ो,
क्यूंकि वो अभी आया ही नहीं है,
वर्तमान में जियो इसे सुन्दर बनाओ।

जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है , जिसे “कल” कहते हैं।

इंतजार मत करो जितना तुम सोचते हो,
जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से निकल रही है।

पानी की बूंद जब समुन्दर में होती है तब उसका कोई अस्तित्व नहीं होता,
लेकिन जब वो बूँद पत्ते पर होती है तो मोती की तरह चमकती है,
आपको भी जीवन में ऐसा मुकाम हासिल करना है जहाँ मोती की तरह चमको,
क्योंकि भीड़ में पहचान दब जाती है।

सही दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम भी बहुत बड़ा साबित होता है।

जब कोई काम नहीं कर रहे हो,
तो घडी की तरफ देखो,
और जब कोई काम कर रहे हो,
तो घडी की तरफ मत देखो।