Mothers Day Quotes in Hindi

मत कहिए मेरे साथ रहती है मां,
कहिए कि मां के साथ रहते हैं हम...
हैप्पी मदर्स डे!

मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं,
पर मां जैसा दोबारा कोई नहीं मिलता...
हैप्पी मदर्स डे!

मेरी दुनिया में इतनी शोहरत है, मेरी मां की बदौलत है...
हैप्पी मदर्स डे!

रुके तो चांद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है,
वह मां ही है, जो धूप में भी छांव जैसी है...
हैप्पी मदर्स डे!

सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना...
हैप्पी मदर्स डे!

उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता...
हैप्पी मदर्स डे!

मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें,
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है...
हैप्पी मदर्स डे!

मेरे दिल का बस यही है कहना,
वह मां तुम बस ऐसे ही रहना...
हैप्पी मदर्स डे!

हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है...
हैप्पी मदर्स डे!

सबने बताया कि, आज मां का दिन है,
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है...
हैप्पी मदर्स डे!

यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां‬ घर आँगन‬ के हर कोने मे,
जान हथेली पर रखनी पड़ती है "माँ" को "माँ" होने मे...
हैप्पी मदर्स डे!

मरने के बहुत रास्ते है पर जन्म लेने के लिए सिर्फ माँ…
हैप्पी मदर्स डे!

माँ तेरी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल मैं सुलाओ,
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालों मैं मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ...
हैप्पी मदर्स डे!

सारी रौनक देख ली दुनिया की मगर जो सकून तेरे पहलू में है माँ वो और कहीं नहीं है…
हैप्पी मदर्स डे!

जन्नत‬ का हर ‪लम्हा‬ दीदार‬ किया था, ‎माँ‬ तूने ‪गोद‬ मे उठा कर जब ‪प्यार‬ किया था...
हैप्पी मदर्स डे!

ये जो सख्त रास्तों पर भी आसान सफर लगता है,
ये मुझ को मां की दुआओं का असर लगता है,
एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई ताबिश,
मैंने एक बार कहा था के मुझे डर लगता है...
हैप्पी मदर्स डे!

जिंदगी‬ की पहली टीचर‬ ‎मां,
जिंदगी की पहली ‪फ्रेंड‬ मां,
जिंदगी भी मां ‎क्योंकि
जिंदगी‬ देने वाली भी मां...
हैप्पी मदर्स डे!

दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,
एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्योंकि ये भी मेरी माँ के क़दम चूमती है...
हैप्पी मदर्स डे!