Monday Quotes in Hindi

तमन्ना करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो,
खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो।
हैप्पी सोमवार!

मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है,
रिश्तों का कोई तोल नही होता है,
इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।
सुभप्रभात सोमवार!

कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको।
शुभ सोमवार!

फूलों सी महकती, हो ये नई सुबह तेरी, बस इतनी सी प्रार्थना भगवान से, मंजूर हो मेरी। सुभप्रभात सोमवार!

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सोमवार का सवेरा।

सुबह का उजाला हर पल आपके साथ हो,
हर दिन का एक एक पल आपके लिए खास हो,
दुआ हर पल निकलती है दिल से आप के लिये,
ढेर सारी खुशियों का खजाना आपके पास हो।
हैप्पी सोमवार!

हर दिन कुछ केहता है,
हर दिन कुछ बताता है,
इस नये दिन में आपको वो सब मिले,
जो हर कोई नहीं पाता है।
गुड मॉर्निंग मंडे!

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ हैं की तू जिसे भी मिलें हर,
मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें ।
गुड मॉर्निंग मंडे!

सुबह शाम तेरी चाहत करूँ,
तुझसे ना कभी कोई शिकायत करूँ,
तेरे हसीं लबों पे यूं ही मुस्कान बरक़रार रहे सदा,
मुझमे समाये रहो मेरी धड़कन बनकर,
चाहकर भी तुझको खुद से जुदा ना करूँ।
सुभप्रभात सोमवार!

सुबह आँख खुलते ही आ गई याद तुम्हारी,
दिमाग में घूम गया तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा,
और हो गई मुस्कुरा कर दिन की शुरुआत हमारी।
शुभ सोमवार!

सुबह ऊठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे,
हर एक दुख से आप कोसों दुर रहें,
महक उठे आपकी जिंदगी,
ऐसा शुभ दिन आप का आज रहे।
हैप्पी सोमवार!

सोचते हैं कि गुलाब भेज दें,
चाहते तो हैं कि सारा जहाँ भेज दें,
मैं तो जा रहा हूँ सोने,
दिल तो करता है आपकी पलकों पे एक प्यारा सा ख्वाब भेज दें।
हैप्पी सोमवार!

कोई-कोई शख्स इतना ख़ास होता है,
नजरों से दूर पर यादों में पास होता है,
कभी-कभी ही आता है मैसेज उनका,
पर हर मैसेज से अपनेपन का एहसास होता है।
गुड मॉर्निंग मंडे!

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
यारों जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा।
सुभप्रभात सोमवार!

आपकी नयी सुबह इतनी सयानी हो जाये,
दुःखों की सारी बाते आपकी पुरानी हो जाये,
दे जाये इतनी खुशियाँ ये दिन, कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दिवानी हो जाये।
शुभ सोमवार!

सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई हैं सुबह, अब जाग जाओ,
चांद तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ।
शुभ सोमवार!

उठ कर देखिए सुबह का नज़ारा,
हवा भी है ठंडी, मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद ओर छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुड मॉर्निंग मंडे हमारा।
शुभ सोमवार!

चांदनी रात अलविदा कह रही है,
एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है,
उठा कर देखो नजरों को, एक प्यारी सी सुबह आपको,
गुड मॉर्निंग सोमवार कह रही है।
शुभ सोमवार!

हसीं होते हैं वो लम्हे, जब आँखों में सपने होते हैं, चाहे कितने भी दूर हो, अपने तो अपने ही होते हैं। हैप्पी सोमवार!

फूलों की तरह खिलते रहो, सूरज की तरह चमकते रहो, और सारा दिन आप हँसते रहो। हैप्पी सोमवार!

हर दिन नई सुबह का नया नजारा, ठंडी हवा ले कर आया है ये पैगाम हमारा, जल्दी से उठ जाओ, ख़ुशी से भरा रहे आज का ये दिन तुम्हारा। सुभप्रभात सोमवार!

अज़ीज़ भी वो हैं , नसीब भी वो हैं , दुनिया की भीड़ मैं करीब भी वो हैं, उनके आशीर्वाद से हैं चलती ज़िन्दगी, खुदा भी वो हैं और तकदीर भी वो हैं.

जुदाई आपकी रुलाती रहेगी याद आपकी आती रहेगी पल-पल जान जाती रहेगी जब तक जिस्म में है जान मेरी हर सांस यारी निभाती रहेगी। शुभ सोमवार!

ए हवा तू उधर तो जाती होगी उनको हमारा हाल तो बताती होगी ज़रा छू कर तो देख उनके दिल को क्या याद उनको भी हमारी आती होगी । हैप्पी सोमवार!

जिंदगी में चुनौतियाँ हर किसी के हिस्से नहीं आती, क्योंकि किस्मत भी किस्मत वालो को ही आजमाती है। शुभ सोमवार!

किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है, और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है। हैप्पी सोमवार!

दरिया बनकर किसी को डूबाने से बेहतर है, की जरिया बनकर किसी को बचाया जाए । गुड मॉर्निंग मंडे!

सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है, लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है,यही जीवन है । गुड मॉर्निंग मंडे!

पानी की बूंदे फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरें एक ताज़गी जगा रही है,
हो जाए आप भी इनमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।
शुभ सोमवार!

सुबह की हल्की सी ठण्ड में फूलों की रंगोली सजी थी,
सुबह की पहली किरण के साथ,
आँखों के खुलते ही आपको याद किया तो दिन की शुरुआत अच्छी हुई थी।
सुभप्रभात सोमवार!

सवेरे-सवेरे हो खुशियों का मेला,
न लोगों की प्रवाह न दुनिया का झमेला,
पंछियों का संगीत हो और मौसम अलबेला,
मुबारक हो मामू ये खूबसूरत सोमवार का सवेरा।

कोई दुनिया को नहीं बदल सकता,
सिर्फ इतना हो सकता है कि इंसान,
अपने आप को बदले तो दुनिया अपने आप बदल जायेगी।
शुभ सोमवार!

जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है उन्हें रात छोटी लगती है,
और जिन्हें ख्वाब पूरे करना अच्छा लगता है उन्हें दिन छोटा लगता है । हैप्पी सोमवार!

आज सुबह सूरज बिलकुल आप जैसा निकला,
बिलकुल वही ख़ूबसूरती लिए,
वही नूर वही गुरुर वही सुरूर और वही आपकी तरह हमसे कोसो दूर । सुभप्रभात सोमवार!

इन्ही जर्रों से कल होंगे नए कुछ कारवां पैदा,
जो जर्रे आज उड़ते हैं,
गुबार-ए-कारवां होकर।
शुभ सोमवार!

जो सिरफिरे होते है,
वही इतिहास लिखते हैं,
समझदार लोग तो सिर्फ,
उनके बारे में पढ़ते है।
शुभ सोमवार!

जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है,
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीं,
अभी तो सारा आसमान बाकी है।
शुभ सोमवार!

जब टूटने लगे हौंसले तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्त-ओ-ताज नही होते,
ढ़ूढ़ लेना अंधेरे मे ही मंजिल अपनी दोस्तों,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी की मोहताज नहीं होते।
शुभ सोमवार!

राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है।
शुभ सोमवार!

रात नहीं ख्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवां बदलता है,
जज्बा रखो जीतने का गालिब,
क्योंकि किस्मत बदले या ना बदले,
पर वक्तजरूर बदलता है।
शुभ सोमवार!

प्यासी सी मीठी सी निंदिया के बाद,
रात के हसीन सपनों के बाद,
सुबह के कुछ नए सपनों के साथ,
आप हंसते रहें अपनों के साथ,
शुभ सोमवार!

दो दिन की जिंदगी है,
इसे दो उसूलों से जिओ,
रहो तो फूलों की तरह,
और बिखरों तो खुश्बू की तरह।
शुभ सोमवार!

गुलशन में भँवरो का फेरा हो गया,
पूरब में सूरज का डेरा हो गया,
मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे,
एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया।
शुभ सोमवार!

हर सुबह तेरी दुनिया मे रोशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी खुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे,
खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िंदगी कर दे।
शुभ सोमवार!

ठोकरों से ना तू घबरा,
हर पड़ाव पर अपने आप को और मजबूत पायेगा,
नाकामयाबी की धुंध से ना घबराना,
कामयाबी का सूरज तेरी तकदीर रोशन कर जायेगा।
शुभ सोमवार!

मंजिल मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश ही न करें ये तो गलत बात है।
शुभ सोमवार!

रात गुज़री फिर महकती आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखो ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।
शुभ सोमवार!

सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद तारो को अब कह कर अलविदा,
इस नये दिन की खुशियों मे खो जाओ।
शुभ सोमवार!

छू ले आसमान जमीन की तलाश ना कर,
जी ले जिंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर।
शुभ सोमवार!

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए,
सारी खुशियां आपके पास हो।
शुभ सोमवार!

जो सफर इख्तियार करते है,
वहीं मंजिलो को पार करते है,
बस एक बार चलने का हौसला रखो मेरे दोस्तो,
ऐसे मुसाफिरों का तो रास्ते भी इंतजार करते है।
शुभ सोमवार!

इंतजार किस पल का किये जाते हो यारो,
प्यासों के पास समंदर नहीं आने वाला,
लगी है प्यास तो चले रेत निचोड़ी जाए,
अपने हिस्से में समंदर नहीं आने वाला।
शुभ सोमवार!

हजारों दीयों को एक ही दिए से,बिना उसका प्रकाश कम किए जलाया जा सकता है खुशी बांटने से खुशी कभी कम नहीं होती ।सुभप्रभात सोमवार!

तुम पानी जैसे बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है, पत्थर जैसे ना बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है ।शुभ सोमवार!

हर दिन अच्छा हो जरूरी नहीं है, लेकिन हर दिन कुछ अच्छा जरूर होता है । शुभ सोमवार!

अपनी उर्जा को चिंता करने में खत्म करने से बेहतर है, इसका उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए । सुभप्रभात सोमवार!

प्रथम अभिवादन करने वाला व्यक्ति, अधिक सम्माननीय होता है । हैप्पी सोमवार!

अनुशासन किसी के ऊपर थोपा नहीं जाता, अपितु आत्म अनुशासन लाया जाता है । शुभ सोमवार!

अपने आदर्श को पाने के लिए सैकड़ों बार, असफल होने पर भी आगे बढ़ो ।सुभप्रभात सोमवार!

नई चीज सीखने की जिसने आशा छोड़ दी, वह बूढ़ा है ।गुड मॉर्निंग मंडे!

अच्छे काम को करने में धन की आवश्यकता कम पड़ती है,अच्छे ह्रदय और संकल्प की अधिक। गुड मॉर्निंग मंडे!

कमजोर होते है वो लोग जो शिकवा किया करते है,
उगने वाले तो पत्थर का सीना चिर के भी उगा करते है।
सुभप्रभात सोमवार!

लफ़्ज आईने हैं, मत इन्हें उछाल के चलो,
अदब की राह मिली है तो, देखभाल के चलो,
मिली है जिंदगी तुम्हे, इसी ही मकसद से,
सम्भालों खुद को भी और औरों को भी संभाल के चलो।
हैप्पी सोमवार!

आपकी आवाज, आपका मन, आपकी कहानी, आपका नजरिया ।गुड मॉर्निंग मंडे!

दिल से ज्यादा उपजाऊ जगह और कोई नहीं हो सकती,
निर्भर आप पर करता है आप प्यार बोते है या नफरत।
शुभ सोमवार!

रात के बाद सुबह को आना ही था,
गम के बाद ख़ुशी को आना ही था,
क्या हुआ अगर हम देर तक सोये रहे,
पर हमारा मोर्निंग मैसेज तो आना ही था।
हैप्पी सोमवार!

हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं ।
सुभप्रभात सोमवार!

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा ।
सुभप्रभात सोमवार!

तस्वीर के चाहे हज़ारों रंग क्यों न हो,
मुस्कराहट का रंग सबसे ख़ूबसूरत ही होता है ।
शुभ सोमवार!

रात के बाद सुबह को आना ही था गम के बाद ख़ुशी को आना ही था क्या हुआ अगर हम देर तक सोये रहे पर हमारा मोर्निंग मैसेज तो आना ही था। हैप्पी सोमवार!

हमारी तो दुआ है,कोई गिला नहीं,वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं। सुभप्रभात सोमवार!

तस्वीर के चाहे हज़ारों रंग क्यों न हो, मुस्कराहट का रंग सबसे ख़ूबसूरत ही होता है शुभ सोमवार!