Lohri Wishes in Hindi

हवाओं के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं,
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने सबसे पहले आपको,
लोहड़ी का पैगाम भेजा है।
हैप्पी लोहड़ी!

दिल की खुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको लोरी का त्यौहार।
लोरी की बहुत बहुत शुभकामनाएँ!

तन में मस्ती, मन में उमंग, चलो आकाश में डालें रंग,
हो जायें सब संग-संग, उड़ायें पतंग।
हैप्पी लोहड़ी!

लोरी का प्रकाश,
आप की ज़िंदगी को प्रकाशमय कर दे,
जैसे जैसे लोरी की आग तेज हो,
वैसे वैसे ही आपके दुखों का अंत हो।
हैप्पी लोहड़ी!

आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की लाख-लाख बधाइयाँ,
रब करे अप के जीवन में इन्हों खुशियों की बारिश होवे,
आपको लोहरी उत्सव की बधाई हो।
हैप्पी लोहड़ी!

गन्ने दे रस तों चिन्नी दी बोरी,
फेर बनी उस्तों मिट्ठी मिट्ठी रेवरी,
रल मिल सारे खइया तिल दे नाल,
ते मनिये अस्सी खुशियां भरी लोहरी।
हैप्पी लोहड़ी 2022!

मूंगफली, तिल और गुड लाए आपके जीवन में खुशियाँ,
लोहड़ी का प्रकाश कर दे रोशन आप के आने वाले कल को।
हैप्पी लोहड़ी 2022!

पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेबड़ी की बहार,
लोहरी का त्यौहार और अपनों का प्यार,
थोड़ी सी मस्ती, थोडा प्यार,
कुछ दिन पहले से आपको मुबारक होलोहड़ी का त्यौहार।
हैप्पी लोहड़ी 2022!

दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको लोहरी का त्यौहार।
हैप्पी लोहड़ी!

बल्ले बल्ले ओ, लोहरी आ गई ओये,
आर्डर.. आर्डर.. आर्डर..
तमाम सबूतों और गवाहों को नज़र में रखते हुए,
मेसेज पढने वाले को हैप्पी लोहरी कहते हुए,
ज़िन्दगी भर खुश रहने का हुकुम सुनाया जाता है।
लोहड़ी दी लाख-लाख वधियाँ ते चलो मिलकर
लोहड़ी दे गीत गिये ते नाचिये!

फेर से लौट आया भंगड़ा डालना दा दिन,
जब आग दे कोल सारे आके मनावंगे लोहड़ी,
विशिंग यू एंड योर फॅमिली अ वैरी हैप्पी लोहरी।
हैप्पी लोहरी!

मूंगफली दी खुशबू ते गुर दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा त्यौहार।
हैप्पी लोहरी!

लोहड़ी की आग आपके दुखों को जला दे, और आग की रौशनी आपकी ज़िंदगी में उजाला भर दे। लोहड़ी की शुभकामनाएं!

याद रखा करो दिल में हमारी, चाहे रखा करो थोड़ी दोस्तों, हमने आपको पहले विश करना है, हमारी तरफ से हैप्पी लोहड़ी दोस्तों। हैप्पी लोहड़ी!

काश ज्यादा पर चलेगी थोड़ी,
साथ जब हो एक सुन्दर सी छोरी,
मिल बाँट खाएं गुड़ की रेवरी,
और धूम से मनाएं हम सब लोहरी।
हैप्पी लोहरी!

गन्ने दे रस तों चिन्नी दी बोरी,
फेर बनी उस्तों मिट्ठी मिट्ठी रेवरी,
रल मिल सारे खइया तिल दे नाल,
ते मनिये अस्सी खुशियां भरी लोहरी।
हैप्पी लोहरी!

ट्विंकल ट्विंकल यारां दी कार,
खड़के ग्लासी इन दी बार,
पंजाबी भंगड़ा ते मक्खन मलाई,
तुहानू लोहरी दी लख लख वधाई।
हैप्पी लोहरी!

इससे पहले कि लोहरी की शाम हो जाये,
मेरा sms औरों की तरह आम हो जाये,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,
आपको लोहरी की शुभकामनाएं।
हैप्पी लोहड़ी!

जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो,
वैसे वैसे हमारे दुखों का अंत हो,
लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिन्दगी को प्रकाशमय कर दे।
हैप्पी लोहड़ी!

हम आपके दिल में रहते हैं,
इसलिए हर गम सहते हैं,
कोई हम से पहले ना कह दे आपको,
इसलिए हम पहले ही आपको हैप्पी लोहड़ी कहते हैं।
हैप्पी लोहड़ी!

फेर आ गई भंगड़े दी वारी,
लोहड़ी मनाऊ दी करो तयारी,
अग्ग दे कोल सारे आओ,
सुनदरिये-मुनदरिये जोर नाल गाओ,
लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नु बधाई।
हैप्पी लोहड़ी 2022!

सर्दी की थर्राहट में,
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ,
लोहड़ी मुबारक हो आपको,
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ।
हैप्पी लोहड़ी 2022!

लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम,
खुशियों आएं आप के जीवन में हरदम।
हैप्पी लोहड़ी!

पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली की बहार,
लोहड़ी का त्यौहार आने को तैयार,
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार।
हैप्पी लोहड़ी!