लबों को लबों से छु लेने दो,
दिल को यूँ ही बात कर लेने दो।
मोहब्बत ख़ामोशी से मुक़ाम तक पहुंचे,
दिल को मंजिल हासिल कर लेने दो।
फूल बनती हैं, कली खिलने के बाद,
होंटो को होंटो का रस पी लेने दो।
शबनम सी नाजुक हैं मन की मुरादें,
दिल को संभल कर प्यार कर लेने दो।
लबों को लबों से छु लेने दो,
होंटो को होंटो का रस पी लेने दो।