Share with your family and friends
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले, अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले, कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की, आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।
अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो, साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो, दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए, आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।
देखा है जब से तुमको मेरा दिल नही है बस मे, जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में, तेरा हाथ चाहता हूँ, तेरा साथ चाहता हूँ, बाहों मैं तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।
कोई कहे इसे जादू की झप्पी, कोई कहे इसे प्यार, मौका है खूबसूरत, आ गले लग जा मेरे यार।
सुना है हग-डे पर, अपने प्यार से कसकर गले मिलकर, उसका हाल चाल पूछा जाता है, हाँ तो फिर Dear.❤ कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने।
जैसे Romoe ने Juliet को, जैसे Laila ने Majnu को, जैसे Heer ने Ranjha को, गले लगाया था, बस उसी तरह तुम मुझे Hugg करों।
एक ही तमन्ना, एक ही आरजू, बाँहों की पनाह में तेरे, सारी जिन्दगी गुजर जाए।
लग जा गले यह रात फिर न आएगी, किस्मत भी हमको शायद फिर न मिलाएगी, बाकी है बस चंद सांसें इस दिल में, रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह पायेगी ।
थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं, जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो।
मुझे भी जरुरुत है तेरी बाहो की, दुनिया के वजूद और दुनिया के रास्ते बहुत कमजोर है।
मन ही मन करती हूँ बातें, दिल की हर एक बात कह जाती हूँ, एक बार तो ले लो बाँहों में सजना, यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ।
बातो बातो मैं दिल ले जाते हो, देखते हो इस तरह जान ले जाते हो, अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो, लेकर बाँहों में सारा जहाँ भूलते हो।
दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं, धड़कनों की एक ही इच्छा हैं, कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो, और में खो जाऊ!
एक ही तमन्ना, एक ही आरजू, बाँहों की पनाह में तेरे, सारी जिन्दगी गुजर जाए.
बातों – बातों में दिल ले जाते हो, देखते हो इस तरह जान ले जाते हो, अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो, लेकर बाँहों में सारा जहाँ भुलाते हो।
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले, अपने दिल के भी अरमान सजा ले, कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की, आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।
मन ही मन करती हु बातें, दिल की हर एक बात कह जाती हूँ, एक बार ले लो बाहों मै अब तो सजना, यहीं हर बात कहते कहते रुक जाती हूँ |
अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो, साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो, दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए, आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।
देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में, जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे, तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ, बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।
Install Google SMS on your home screen, and access it just like a regular app. It really is that simple!
Install Google SMS on your home screen, and access it just like a regular app. Open your Safari menu and tap "Add to Home Screen".