Holi Wishes in Hindi

Holi Wishes

Holi Wishes

Holi Wishes

Holi Wishes

Holi Wishes

Holi Wishes

Holi Wishes

Holi Wishes

Holi Wishes

Holi Wishes

Holi Wishes

Holi Wishes

आज है होली मेरे गिरिधर,
रंग लो मुझे अपने प्यार में,
डूब जाऊं कुछ ऐसे तुझ में,
कोई देख ना पाए इस संसार में।
होली की शुभकामनाएं!

उठाकर हाथों में पिचकारी,
कृष्ण जी के रंग से रंग दो दुनिया सारी।

सुना हैं होली आ रही हैं, गोपियों हमसे जरा संभल के रहना,
क्युकी कृष्ण जी गालों पे रंग लगाकर दिल का रंग चुरा लेते हैं।

मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार,
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद,कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।

रास रचाये गौकुल में कन्हैया,
होली में बन जाये रंग रसिया,
सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे,
आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारे।
होली की मंगल शुभकामनायें!

राधा के रंग और कृष्णा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली।

रंगो का त्यौहार है होली,
थोड़ी ख़ुशी मना लेना,
हम थोड़ा दूर है आपसे,
जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना।

उनके नाम का गुलाल हवा में उड़ाया हमने,
दूर से ही मोहब्बत के रिश्ते को निभाया हमने।

कुछ इस तरह उनके साथ होली खेल ली मैने,
एक पुड़िया गुलाल की ली और खुद पर उडेल ली मैंने।

तू भेज रंग अपनी मोहब्बत के वंहा से,
हम भीगेंगे उन रंगो की बरसात में यंहा से।

अपने हाथो से खुद को रंग लगा लेती हूँ,
तेरी गैर-मोजूदगी में यूँ ही होली मना लेती हूँ।

मुझ पर गिरते है,
रोज तेरी यादो के गुब्बारे,
मैं नहीं मानती साल में,
होली एक बार होती है।

चलो ना आज नामुमकिन को मुमकिन बनाते है,
होलिका के साथ उनकी यादो को भी जलाते है।

उनकी आंखों का काजल मुझ पर जो चढ़ा,
कसम से हर रंग मुझे बेरंग सा नजर आता है।

इस बार होली तुम मेरे संग इस तरह मना लेना,
हमारा दिल है आपके पास,
थोड़ा सा गुलाल उस पर लगा देना।

एक दुसरे से बिछड़ कर हम कितने रंगीले हो गये,
मेरी आँखे लाल हो गयी... और तेरे हाथ पीले हो गयें।

जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है।

इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता।

उड़ने दो रंगों को इस बेरंग जिंदगी में,
एक त्यौहार ही तो है जो हमें रंगीन बनाते है।

मोहब्बत का रंग चढ़ा था इस फरवरी में,
लो होली के रंग में रंगने फागुन आ गया।

ये होली के मजे कुछ खास नहीं,
रंगना था जिन्हे वो पास नहीं।

चेहरे को आज तक भी तेरा इंतज़ार है,
हमने गुलाल और को मलने नहीं दिया।

तेरी मोहब्बत का रंग कुछ ऐसा है की,<br>
अब और कोई रंग उस पर चढ़ता ही नहीं।

उनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते,
वो पास होते तो हम भी होली मना लेते।

बांहो में भर कर पूछा था उन्होंने की,
कौन सा रंग लगाऊं तुम्हे,
मैने भी कह दिया की,
मुझे सिर्फ तुम्हारे होठो का रंग पसंद है।

तुम्हारे बगैर किस बात की होली,
बस एक दिन है जैसे-तैसे गुजार लेंगे।

तेरी चाहत का रंग चढ़ा है मुझ पर,
वो उतरे तो खेलूं होली।

खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए,
बिछडा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए,
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से,
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए।

पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली,
आपके जीवन को रंग दे ये होली।
होली मुबारक हो!

होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों और उमंगो भरी शुभकामनायें।
हैप्पी होली!

रंग उड़ाए पिचकारी,
रंग से रंग जाये दुनिया सारी,
होली का रंग आपके जीवन को रंग दे,
ये शुभकामना है हमारी।
होली मुबारक हो!

कदम कदम पर खुशियां रहें,
गम से कभी ना हो सामना,
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों,
मेरी तरफ से होली की शुभकामना!

अपनों से अपनों को मिलाती है होली,
खुशियों के रंग लाती है होली,
बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली,
मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली!

मथुरा की खुशबू,
गोकल का हार,
वृन्दावन की सुगंध,
बरसाने का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!

होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत,
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनायें।
होली की हार्दिक शुभकामनायें!

होली का गुलाल हो, रंगों की बहार हो,
गुंजिया की मिठास हो, एक बात ख़ास हो,
सबके दिल में प्यार हो, यही अपना त्यौहार हो।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!

कामना है कि फागुन,
का ये रंगीन उत्सव,
आपके जीवन में ढेर सारी,
खुशियां लाये।
होली की हार्दिक शुभकामनायें!

लाल रंग आप के गालो के लिए,
काला रंग आप के बालो के लिए,
नीला रंग आप के आँखों के लिए,
पिला रंग आप के हाथो के लिए,
गुलाबी रंग आप के सपनो के लिए,
सफ़ेद रंग आप के मन के लिए,
हरा रंग आप के जीवन के लिए,
होली के इन सात रंगों के साथ,
आपकी जिंदगी रंगीन हो।
होली की हार्दिक शुभकामनायें!

होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे,
रंग बदलने वालों से डरें।
हैप्पी होली इन एडंवास!

रीत का पीला, नेह का नीला,
हर्ष का हरा,लावण्य की लाली,
प्रेम के जल में हमने मिला ली,
उस रंग से मैं खुद को रंग दूँ,
इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ।
होली की हार्दिक शुभकामनायें!

फूलों ने खिलना छोड़ दिया,
तारों ने चमकना छोड़ दिया,
होली को बाकि हैं अभी कुछ दिन,
फिर तुमने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया।
हैप्पी होली!

सोचा किसी को याद करें,
अपने किसी ख़ास को याद करें,
किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने का,
दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुआत करें।
होली की हार्दिक शुभकामनायें!

भांग की खुशबू, ठंडाई की मिठास,
छोटों का हुडदंग, बड़ों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।
होली की हार्दिक शुभकामनायें!

हर रंग आप पे बरसे,
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे,
रंग दे आपको सब इतना,
कि आप रंग छुड़ाने को तरसे।
होली की बहुत बहुत शुभकामनायें!

चन्दन की खुशबू,
रेशम का हार,
फागुन की फुहार,
रंगो की बहार,
दिल की उमीदें,
अपनों का प्यार,
मुबारक़ हो आपको होली का त्यौहार।
होली की हार्दिक शुभकामनायें!

आज मुबारक़,
कल मुबारक़ होली का हर पल मुबारक़,
रंग बिरंगी होली में मेरा भी एक रंग मुबारक़,
होली की बधाइयाँ स्वीकार करें।
होली की हार्दिक शुभकामनायें!

रंगों के त्यौहार में,
सभी रंगो की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार।
होली मुबारक़ हो मेरे यार!

ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले भिजवाया है।
हैप्पी होली!

रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी,
रंगीली रहे यह बंदगी हमारी,
कभी न बिगड़े या प्यार की रंगोली।
ऐ मेरे यार हैप्पी होली!

होली की मौज मस्ती में,
छिपी है मिठास,
रंग और गुलाल में छिपा है ढेर सारा प्यार।
हैप्पी होली!

पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली,
आपके जीवन को रंग दे ये होली।
होली की शुभकामनायें!

हम आपके दिल में रहते हैं,
इसीलिये हर दर्द को बड़े प्यार से सहते हैं,
कोई हम से पहले विश ना कर दे आपको,
इसीलिये एक दिन पहले ही होली विश करते हैं।
आप सभी को हैप्पी होली!

खुदा करे कि इस बार होली ऐसी आए,
बिछडा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए,
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से,
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए।
हैप्पी होली!

रंग उड़ाए पिचकारी,
रंग से रंग जाये दुनिया सारी,
होली का रंग आपके जीवन को रंग दे,
ये शुभकामना है हमारी।
होली की हार्दिक शुभकामनायें!

होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों और  उमंगो भरी शुभकामनायें।
हैप्पी होली!

होली त्यौहार है रंग और भांग का,
हम सब यारों का,
घर में आये मेहमानों का,
गली में गली वालों का,
मोहल्ले में मौहल्ले वालों का,
देश में देशवालों का,
बुरा ना मानो होली है।
होली की हार्दिक शुभकामनायें!

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो मेरे यार।
होली की हार्दिक शुभकामनायें!

दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।
होली की हार्दिक शुभकामनायें!

आओ इस बार सब गिले शिकवे मिटायें, संग मिलकर खुशियाँ मनायें. आपको और आपके परिवार को होली की शुभकामनायें!

होली के रंग खुशियाँ। लाये भगवान करे ये दिन आपकी ज़िन्दगी में बारबार आये। शुभ होली!

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार।
होली की शुभकामनायें!

होली का रंग,
अपनों का संग,
डालों ऐसा रंग,
मच जाए हुड़दंग,
आपको होली मुबारक हो इस मैसेज के संग।
होली की शुभकामनायें!

सबके दिलों में प्यार हो,
रंगो की बहार हो,
ऐसा होली का त्यौहार हो।
होली की शुभकामनायें!

होली के शुभ अवसर पर रंगभरी शुभकामनाएं!