Govardhan Wishes in Hindi

चन्दन की खुशबू, रेशम का हार,
धुप की सुगंध, दीयों की फुहार,
दिल की उम्मीदें, अपनों का प्यार,
मंगलमय हो आपके लिए, गोवर्धन पूजा का ये त्यौहार.

मेरा आपकी कृपा से,
सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया,
मेरा नाम हो रहा है,
पतवार के बिना हे,
मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा,
जो कुछ भी हो रहा हैं

लोगो की रक्षा करने को,
एक उंगली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्हैय्या की याद दिलाने,
गोवर्धन पूजा का दिन है आया. हैप्पी गोवर्धन पूजा

हर ख़ुशी आपके द्वार आये,
जो आप मांगे, उससे अधिक पाए,
गोवर्धन पूजा में कृष्णा गुण गाये,
और ये त्यौहार, ख़ुशी से मनाये.
गोवर्धन पूजा की शुभकामनायें

प्रेम से कृष्णा का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्णा आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी.
गोवर्धन पूजा शुभकामनायें

दिल में उठता तूफ़ान भेजा हैं,
आपसे न मिल पाने का मलाल भेजा हैं,
वक़्त मिले तो थोड़ा सा याद कर लेना.
आपके दोस्त ने दिवाली का राम-राम भेजा हैं

आओ गोवर्धन पूजा का पर्व मनाएँ..
शुभ रंगोली मधुर वचन की जग पावन कर जाए,
कर्म ही पूजा और न दूजा सबको पाठ सिखाएँ,
अपने शुभ संकल्पों से हम भारत स्वर्ग बनाएँ,

श्री कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम
ऐसे भगवान श्री कृष्ण
को हम सब का प्रणाम
हैप्पी गोवर्धन पूजा

कृष्ण की शरण में आकर
भक्त नया जीवन पाते है
इसलिए गोवर्धन पूजा का दिन
हम सच्चे मन से मनाते है
हैप्पी गोवर्धन पूजा

गोकुल का ग्वाला बनकर वो
गैया रोज़ चराता था
ईश्वर का अवतार था वो
लेकिन गाय माता की सेवा करता था
ऐसा महान है यह त्यौहार
जिसने बढ़ाया प्रकृति का मान

लोगों की रक्षा करने
एक उंगली पर पहाड़ उठाया
उसी कन्हैया की याद दिलाने
गोवर्धन पूजा का पावन दिन आया
गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

चन्दन की खुशबू, रेशम का हार
धुप की सुगंध, दीयों की फुहार
दिल की उम्मीदें, अपनों का प्यार
मंगलमय हो आपके लिए
गोवर्धन पूजा का ये त्यौहार

हर ख़ुशी आपके द्वार आए
जो आप मांगे उससे अधिक पाए
गोवर्धन पूजा में कृष्ण गुण गाये
ओर ये त्यौहार ख़ुशी से मनाए
गोवर्धन पूजा की शुभकामना

प्रेम से जपो कृष्ण का नाम
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में तल्लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी
गोवर्धन पूजा की शुभकामना

बंसी की धुन पर सबके दुःख वो हरता है
आज भी अपना कन्हैया कई चमत्कार करता है
गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

गोवर्धन पूजा के इस पावन अवसर पर
आपको और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं
हैप्पी गोवर्धन पूजा

मुरली मनोहर
ब्रज की धरोहर
वो नंदलाला गोपाला
सब मिलकर मचाये धूम
की कृष्ण है आने वाला
हैप्पी गोवर्धन पूजा