Good Night Messages in Hindi

ज़रूर तारो की भी कहानी होगी,
चाँद की दुनिया भी सुहानी होगी,
यू ही नही है आसमान इतना खूबसूरत,
ज़रूर वो भी किसी के प्यार की निशानी होगी|
गुड नाईट!

जिन्दगी एक रात है,
जिस में ना जाने कितने ख्वाब हैं,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टुट गया वो सपना है|
गुड नाईट!

मेरी हर धड़कन को आस तेरी होती है,
हर पल मेरी नज़र को तलाश तेरी होती है,
हर रात बड़ा प्यारा एहसास होता है हम को,
लगता है जैसे मेरे पास तू होती है|
गुड नाईट!

ये राते भी बड़ी ज़ालिम होती हैं,
नींद लाए ना लाए पर किसी की यादे ज़रूर लाती हैं|
गुड नाईट!

ज़िंदगी एक रात है,
जिसमे ना जाने कितने खवाब है,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टूट गया वो सपना है|
गुड नाईट!

रात क्या हुई रोशनी को भूल गये,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गये,
माना कुछ देर हमने आपको MSG नही किया,
तो क्या आप हमे GOOD Night कहना भूल गये|
गुड नाईट!

इस से पहले की रात हो जाए,
क्यू ना एक मुलाक़ात हो जाए,
अपने मोबाइल से 1 प्यारा सा MSG ही कर दो,
जिस से शोर भी ना हो और बात भी हो जाए|
गुड नाईट!

चाँद की रोशनी, आसमान मे सितारे,
सच होंगे अब ख्वाब हमारे,
मिलेंगे दो हमसफ़र ज़िंदगी के सफर मे,
होंगे पूरे सपने अब हक़ीक़त हमारे|
गुड नाईट!

रब तू अपना जलवा दिखा दे,
उनकी ज़िन्दगी कोई भी अपने नूर से सजा दे,
रब मेरे दिल की ये दुआ हैं,
मालिक मेरे दोस्त के सपने हकीक़त बना दे|
गुड नाईट!

मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना,
साथ गुज़रे पल को दिल मैं बसा लो,
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो,
मुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना|
गुड नाईट!

किसी को चाँद से मोहब्बत है,
किसी को तारो से मोहब्बत है,
हमे तो उनसे मोहब्बत है,
जिनको हमसे मोहब्बत है|
गुड नाईट!

सपनो की तरह तुझे सजा के रखु,
बाहों में अपनी छुपा के रखु,
मोहब्बत करु तुझ से पूरी रात,
ओर हमेशा तुझे अपना बना कर रखूं|
गुड नाईट!

दिन में रहता है तेरा इंतज़ार,
ओर रात के साथ तेरी याद आती है,
वैसे तो तेरे बिन हम खामोश रहते हैं,
पर मुस्कुरा देते हैं जब भी आपकी बात आती है|
गुड नाईट!

मेरे हाथो में तेरा हाथ हो,
मेरी तन्हाई में तेरा साथ हो,
ओर हो पूरी रात बिलकुल खामोश,
हम हो तेरी बाहों में और बस प्यार की बात हो|
गुड नाईट!

ऐसी हसीं आज बहारो की रात हैं,
एक चाँद आसमा पैर हैं एक मेरे पास हैं,
देने वाले ने कोई कमी ना की,
किसको क्या मिला ये मुकद्दर की बात हैं|
गुड नाईट!

सितारे चाहते हैं की रात आये,
हम क्या लिखें की आपका जवाब आये,
सितारों जैसी चमक तो नही मुझमे,
हम क्या करें की हमारी याद आये|
गुड नाईट!

इजाज़त हो आपकी तो खवाबो में आये आपके,
इजाज़त हो आपकी तो दिल को छू जाये आपके,
बन के तकिया आज आपका,
इजाज़त हो आपकी तो साथ सो जाये आपके|
गुड नाईट!

हर लम्हा सिर्फ तेरा एहसास हो,
तेरे साथ हर दिन हर रात हो,
में चालू तेरा साया बन के संग तेरा,
ओर मेरा हर सफ़र में बस तेरा साथ हो|
गुड नाईट!

उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है,
उसकी प्यारी आँखे हमे दुनिया भुला देती है,
आएगी आज भी वो मेरे स्वप्नों में यारों,
बस यही उम्मीद हमे रोज़ सुला देती है|
गुड नाईट!

लाख करता हूँ कोशिश की याद न आये,
आ ही जाती है कमबख्त याद आपकी,
सारी सारी रात फिर ना देती है सोने,
मेरे सनम प्यारी सी बात आपकी|
गुड नाईट!

सो जा ऐ दिल कि अब धुन्ध बहुत है तेरे शहर में,
अपने दिखते नहीं और जो दिखते है वो अपने नहीं।
गुड नाईट!

तन्हा मौसम है और उदास ‪‎रात‬ है,
वो मिल के बिछड़ गये ये ‪‎कैसी मुलाक़ात‬ है,
दिल धड़क तो रहा है मगर ‎आवाज़‬ नही है,
वो धड़कन भी साथ ले गये ‎कितनी अजीब‬ बात है।
गुड नाईट!

कब उनकी आँखों से ईजहार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतजार होगा।
गुड नाईट!

तन्हाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है।
गुड नाईट!

चाँद ने चाँदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
गुड नाईट!

हर रात मे भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक़्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे,
ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो।
गुड नाईट!

ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारो की महफ़िल संग रोशनी करना,
छुपा लेना अँधेरे को,
हर रात के बाद एक ख़ूबसूरत सवेरा देना।
गुड नाईट!

जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निगाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है।
गुड नाईट!

तेरे बिना कैसे मेरी गुजरेगी ये रातें,
तन्हाई का ग़म कैसे सहेगी ये राते,
बहुत लम्बी है ये घड़ियाँ इंतज़ार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।
गुड नाईट!

देखो फिर रात आ गयी,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी।
गुड नाईट!

रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख करो बंद और आराम से सो जाओ।
गुड नाईट!

अपनी आँखों के अश्क़ बहा कर सोना,
तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना,
डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे,
तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना।
गुड नाईट!

चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी,
सो जाओ रात हो गई है काफी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी।
गुड नाईट!

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है।
गुड नाईट!

कितनी जल्दी से मुलाक़ात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है।
गुड नाईट!

ये रात चांदनी बनकर आपके आँगन आए,
ये तारे सरे लोरी गा कर आपको सुलाए,
हो आपके इतने प्यारे सपने यार,
की नींद में भी आप मुस्कुराएं।
गुड नाईट!

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।
गुड नाईट!

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं, मगर पीने का होश नहीं।
गुड नाईट!

ऐ पलक तु बन्‍द हो जा,
ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी।
गुड नाईट!

रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे,
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे,
पुरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आप की ख़ुशी का ख्याल रखे।
गुड नाईट!

अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
तेरे दिल में उतर जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर,
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना।
गुड नाईट!

चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है,
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है,
दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना,
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है।
गुड नाईट!

जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है।
गुड नाईट!

शाम की शमा में एक तस्वीर नजर आती है,
तब है लबों से ये बात निकल आ जाती है,
कब होगी आप से दिल लगाकर बातें,
यही सोचकर हर रात गुजर जाती है।
गुड नाईट!

मोमबत्तिया नहीं जलती लाइट के बिना,
चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना,
तो हम कैसे सो सकते है,
आपको गुड नाईट कहे बिना।
गुड नाईट!

परियों की आवाज़ तुम्हें आदाब करे,
सारी दुनिया को खुश रखने वाला वो रब,
हर पल तुम्हारी खुशियों का ख्याल करे।
गुड नाईट!

झील सी गहरी नींद आपको आये,
चाँद सा मुखड़ा गुरु जी का सपनो में आये,
जब नींद से उठ के सुबह आप मुस्कुराये,
तो सारी खुशियाँ आपकी झोली में समां जायें।
गुड नाईट!

आपके पास अपनी यादें भेज दूँ,
सोने का हुआ है वक्त अभी,
आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ।
गुड नाईट!

तेरी चाहत तेरी उल्फत की अदा काफी है,
ज़िंदा रहने के लिए तेरी वजह काफी है,
बे-वजह हाथ उठाने की ज़रूरत नहीं है,
दिल से मांगो तो बस एक दुआ ही काफी है।
गुड नाईट!

हर रात हमारे ख्वाब बदलते हैं,
मंजिल नहीं कारवां बदलते है,
जज्‍बा रखो जीतने की,
क्यूोंकि किस्मत बदले या न बदले,
पर वक्‍त जरूर बदलते है।
गुड नाईट!

दोस्ती अगर बुरी हो तो उसे होने मत दो,
हो गई तो उसे खोने मत दो,
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो उसे सोने मत दो।
गुड नाईट!

नींद का साथ हो, सपनों की बारात हो,
चांद सितारे भी साथ हो और कुछ रहे ना रहे,
पर हमारी यादें आपके साथ हो।
गुड नाईट!

रात भी नींद भी कहानी भी,
हाय क्या चीज है जवानी भी,
एक पैगामे-जिन्दगानी भी,
आशिकी मर्गे-नागहानी भी।
गुड नाईट!

रात का चाँद आसमान मे निकल आया है,
साथ मे तारो की बारात लाया है,
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको,
मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है।
गुड नाईट!

सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीं हो आने वाली सुबह की,
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये।
गुड नाईट!

आपसे कभी हम खफा हो नहीं सकते,
वादा किया है तो बेवफा हो नहीं सकते,
आप भले ही हमें भुलाकर सो जाओ,
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते।
गुड नाईट!

रात खामोश है,
चाँद भी खामोश है,
पर दिल में शोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीँ एक,
प्यारा सा दोस्त,
बिना गुड नाईट कहे सो रहा है।
गुड नाईट!

तेरे बिना कैसे गुजरेंगी ये राते,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये राते,
बहुत लंबी है घड़िया इंतजार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये राते।
गुड नाईट!

आपसे मिलने के बाद अब आपको खोना नही चाहते,
एक प्यारी सी खुशी मिलने के बाद अब रोना नही चाहते,
नींद तो बहुत है हमारी आँखों मे,
मगर आपसे बात करे बिना हम सोना नही चाहते।
गुड नाईट!

निकल आया चाँद बिखर गए सितारे,
सो गए पंछी सो गए नज़ारे,
खो जाओ तुम भी मीठे ख्वाबो में,
और देखो रात में सपने प्यारे प्यारे।
गुड नाईट!

अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा,
बाहर निकलकर देख क्या नजारा है,
मैने कहा रुक पहले उन्हे गुड नाईट कह दू,
जो दुनिया मे मुझे सबसे प्यारा है।
गुड नाईट!

देखो फिर रात आ गयी,
तनहाइयो में वक़्त बिताने की बात आ गई,
हम तो यूँ ही बैठे थे,
सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई।
गुड नाईट!

हमे नही पता की कौन सी बात आखरी हो,
ना जाने कौन सी मुलाकात आखरी हो,
इसलिए सबको याद करके सोते है हम की,
पता नही जिंदगी मे कौन सी रात आखरी हो।
गुड नाईट!

रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते।
गुड नाईट!

तू चाँद और मै सितारा होता,
आसमान मे एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नजदीक से देखने का हक बस हमारा होता।
गुड नाईट!

चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें,
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं।
गुड नाईट!

अपना हमसफर बना ले मुझे,
तेरा ही साया हूँ अपना ले मुझे,
ये रात का सफर और भी हसीं हो जायेगा,
तू आ जा मेरे सपनो में या बुला ले मुझे।
गुड नाईट!

हो गई Night,
बंद कर दो Light,
सपनो की पकड़ो Flight।
गुड नाईट!

सितारों में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल मजबूर न होता,
हम आपको “गुड नाईट” कहने ज़रूर आते,
अगर आप का घर दूर न होता।
गुड नाईट!

वादा करो आज भी ख़्वाबों में आओगे,
रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे।
गुड नाईट!

दिल में हल्का सा शोर हो रहा है,
बिना SMS दिल बोर सा हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त,
गुड नाईट किये बिना सो रहा है।
गुड नाईट!

जल्दी सोना और जल्दी उठना इंसान को स्वस्थ, समृद्ध और बुद्धिमान बनाता है! *.-* शुभ रात्री *-.*

आज आप की रात की अच्छी शुरूआत हो प्यार भरे सपनों की बरसात हो जिनको दिन भर ढूंढती रही आपकी पलकें रब करें सपने में उनसे मुलाकात हो.. शुभ रात्री!

चॉंदनी बिखर गयी है सारी... रब से है ये दुआ हमारी... जितनी प्‍यारी है तारों की रोशनी आपकी नींद भी हो इतनी ही प्‍यारी... !!.. शुभ रात्रि.. !!

कोई दौलत पर नाज़ करता है, कोई शोहरत पर नाज़ करता है, जिसको मिलते हैं हमारे मेसेज, वो किस्‍मत पर नाज़ करता है। शुभ रात्रि... गुड नाईट

आसमां से ऊँचा कोई नहीं, सागर से गहरा कोई नहीं, वैसे तो मुझको सभी दोस्‍त प्‍यारे हैं, पर आपसे प्‍यारा कोई नहीं! शुभ रात्रि.. गुड नाईट

आपके... बिछड़ने का गम हम चुप-चाप सह लेंगे, आपकी जगह मेरे दिल मे नहीं, मेरी सासों में है, खुदा जाने हमें नींद आएगी या नहीं, पर आप चैन से सो जाऍं इसलिए आपको शुभ रात्रि करते हैं। शुभ रात्रि... गुड नाईट

इस तरह से आप सताते हो हमें, भुलाने पर भी याद आ जाते हो हमें, रात के अंधेरे में खुदा से मांगा है कुछ, तब जाके मेरे दिल की दुआ बन जाते हो आप!! शुभ रात्रि... गुड नाईट!

किसी से ईर्ष्या करके मनुष्य उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, पर अपनी नींद और सुख चैन अवश्य खो देता है। शुभ रात्रि