गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में, हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में, खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको, देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको।
खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है, फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है, सुबह कह रही है जग जाओ, आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है।
सुबह मे कोई मेरा SMS आए तो, यू ना समझना मेने आपको परेशान किया, इसका मतलब है आप वो खास है, जिसे मेने अपनी आँखे खुलते ही याद किया।
आए सुबह तुम जब भी आना, सब के लिए बस खुशिया लाना, हर चेहरे पर हँसी सजना, हर आँगन मे फूल खिलाना।
बादल के बिना कभी बरसात नही होती, सूरज के डूबे बिना कभी रात नही होती, हमारी तो ये आदत ही है ऐसी कि, आपको SMS किये बिना दिन की शुरुआत नही होती।
हर फूल आपको एक नया अरमान दे, सूरज की हर किरण आपको सलाम दे, निकले कभी जो एक आँसू भी आपका, तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे।
उजालो में रह कर अंधेरा माँगता हूँ, रात की चाँदनी से सवेरा माँगता हूँ, दौलत शोहरत की नही ज़रूरत, मैं तो हर सांस मे तेरा बसेरा माँगता हूँ।
रात गुज़री तो फिर महकती सुबह आई, दिल धड़का फिर आपकी याद आई, आँखो ने महसूस किया उस हवा को, जो आपको छूकर हमारे पास आई।
ऐ हसीन चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना, लाखो तारों की सजी महेफिल संग रोशनी करना, तुम छुपा लेना अँधेरे को ऐसे, हर रात के बाद एक खुबसूरत सँवेरा देना।
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये, दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें, दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन, कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
पानी की बूंदे फूलों को भीगा रही है, ठंडी लहरें एक ताज़गी जगा रही है, हो जाये आप भी इनमे शामिल, एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।
बहारो का समा होता है आपके आने से, फूल खिलते है आपकी आहट से, ज़्यादा मत सोइए जनाब, क्योकि हर सुबह होती है आपके मुस्कुराने से।
मौसम की बहार अच्छी हो, फूलो की कलिया कच्ची हो, हमारी ये दोस्ती सच्ची हो, रब बस एक दुआ है, मेरी दोस्त की हर सुबह अच्छी हो।
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है, उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो, जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं, उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
चांदनी रात अलविदा कह रही है, एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है, उठकर देखो आँखों से नजारों को, प्यारी सी सुबह आपको गुड मोर्निंग कह रही है।
तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे, हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे, जब भी टूटने लगें तेरी साँसे, खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।
प्यार से चाहे अरमान मांग लो, रूठकर चाहे मुस्कान मांग लो, तमन्ना ये है की न देना कभी धोखा, फिर हसकर चाहे मेरी जान माँग लो।
सुबह सुबह हो खुशियों का मेला, ना लोगों की परवाह और ना दुनियांवालों का झमेला, पंछियों का संगीत और मौसम खुबसूरत, मुबारक हो आपका ये प्यारा सा सवेरा।
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो, पहली किरण में चिडियों की चहक हो, जब भी खोलो तुम अपनी पलके, उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
ना किसी के आभाव में जियो, ना किसी के प्रभाव में जियो, ज़िन्दगी आपकी है बस अपने मस्त स्वभाव में जियो।
दिल ने कहा कोई याद कर रहा है, मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है, फिर आईं हिचकी मैंने सोचा, अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है।
खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना, लहू बन कर मेरी रग रग में बहना, दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना, इसलिये हर रोज़ सुबह हम से गुड मॉर्निंग कहना।
पलके झुका कर सलाम करते हैं, हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं, कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना, हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।
मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है, रिश्तों का कोई तोल नही होता है, इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर, लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।
कुछ लम्हों की ज़िन्दगी है, ज़ी लो इसे खुशनसीबों के जैसा, महकते रहो सदा फूलों के जैसा, अगर बिखरो तो बिखरो खुशबू के जैसा।
सूरज जब पलके खोले, मन नमः शिवाय बोले, मैं इस दुनिया से क्यों डरु, मेरे रक्षक है शिवशंकर भोले।
अपने गम की नुमाइश न कर, अपने नसीब की अजमाइश न कर, जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा, हर रोज़ उसे पाने की ख्वाहिश न कर| सुप्रभात!
बादल के बिना कभी बरसात नही होती, सूरज के डूबे बिना कभी रात नही होती, हमारी तो ये आदत ही है ऐसी कि, आपको SMS किये बिना दिन की शुरुआत नही होती|
ए सुबह तुम जब भी आना, सब के लिए बस खुशिया लाना, हर चेहरे पर हँसी सजाना, हर आँगन मे फूल खिलाना|
एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं, यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है, लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही, बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है|
उजालो में रह कर अंधेरा माँगता हूँ, रात की चाँदनी से सवेरा माँगता हूँ, दौलत शोहरत की नही ज़रूरत, मैं तो हर सांस मे तेरा बसेरा माँगता हूँ|
मौसम की बहार अच्छी हो, फूलो की कलिया कच्ची हो, हमारी ये दोस्ती सच्ची हो, रब बस एक दुआ है, मेरी दोस्त की हर सुबह अच्छी हो|
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में, हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में, खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको, देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको|
वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे, सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे, हम हैं तो जुदाई का गम कैसा, तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे|
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा, सितारों के आँगन में हो घर तेरा, दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को, कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा|
जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, यारों जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा|
वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे, सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे, हम हैं तो जुदाई का गम कैसा, तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे।
सुबह की शुद्ध हवाओ के साथ, सूरज की किरणें, भीनी भीनी खुशबु के साथ, मुबारक हो आपको, एक नए सुन्दर और कामयाब दिन की शुरुआत।
सच्चे लोगो पर भी उतना ही विश्वास रखिये, जितना दवाइयों पर रखते हैं, बेशक थोड़े कड़वे होंगे, पर आपके लिये फ़ायदेमंद ही होंगे। आपका दिन शुभ हो सुप्रभात!
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है, किसी अपने से बात हो तो खास होती है, हंस के प्यार से अपनो को, Good Morning बोलो, खुशी अपने आप साथ होती है।
ये सुबह जितनी खूबसूरत है, उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो, जितनी खुशियाँ आज आपके पास है, उससे भी ज्यादा आने वाले कल मे हो। आपका दिन शुभ हो सुप्रभात!
आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये, दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें, दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन, कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो, हर दिन हर पल आपके लिए खास हो, दिल से दुआ निकलती है आपके लिए, सारी खुशियां आपके पास हो।
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा, फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा, दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा, मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा।
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे, रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे, जब भी टूटने लगे तेरी सांसें, खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे।
कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास, नदिया के जल में भी है खनकती आवाज, ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज, दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात!
पानी की बूँदें फूलों को भीगा रही है, ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है, हो जाओ आप भी इसमे शामिल, एक प्यारी सी सुबह आप को जगा रही है।
चांदनी रात अलविदा कह रही है, एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है, उठ कर देखो नजरो को एक प्यारी सी सुबह आपको, गुड मॉर्निंग कह रही है।
हर ख़ुशी ख़ुशी मांगे आपसे, जिंदगी जिंदा दिली मांगे आपसे, उजाला हो मुक़द्दर में आपके इतना, की चाँद भी रोशनी मांगे आपसे।
तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की, वह खुशियां आपके क़दमों में हो, ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे, जो सोचा आपने सपनों में हो।
फूल खिलते रहे ज़िंदगी की राह में, हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में, कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको, दिल देता है ये ही दुआ बार बार आपको।
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है, तारों ने गगन से सलाम भेजा है, खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी, यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है।
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं, वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं, आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले, जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं।
तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दूँ, अपने यार को क्या तोहफा दूँ, कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है, आँख खुलते ही आपकी याद आती है, खुशियों के फूल हो आपके आँचल में, ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका, चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका, हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में, पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका।
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ, हुई हे सुबह अब जाग जाओ, चांद – तारों को अब कह कर अलविदा, इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ।
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा, सितारों के आँगन में हो घर तेरा, दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को, कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा।
एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं, यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है, लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही, बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है। सुप्रभात!
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये, दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें, दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन, कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये। सुप्रभात!
सूरज निकलने का वक़्त हो गया, फूल खिलने का वक़्त हो गया, मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त, सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया।
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की, दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो, खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे, जो कुछ आपके सपनो में हो।
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको, दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको, जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे, खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको।
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये, आपको कभी कोई रुला ना पाये, खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में, कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
दुआओ पे हमारे ऐतबार रखना, दिल में अपने ना कोई सवाल रखना, देना चाहते हो अगर खुशिया हमें, तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना।
चलते रहे कदम किनारा जरुर मिलेगा, अन्धकार से लड़ते रहे सवेरा जरुर खिलेगा, जब ठान लिया मंजिल पर जाना रास्ता जरुर मिलेगा, ए राही न थक चल एक दिन समय जरुर फिरेगा।
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो, नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो, हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर, खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।
खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है, फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है, सुबह कह रही है, जाग जाओ, आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है।
तुम्हारी पसन्द हमारी चाहत बन जाये, तुम्हारी मुस्कुराहट दिल की राहत बन जाये, खुदा खुशियो से इतना खुश कर दे आपको, की आपकी ख़ुशी देखना हमारी आदत बन जाये।
सुन ऐ ज़िंदगी मुश्किलों के सदा हल दे, थक न सके हम फुर्सत के कुछ पल दे, दुआ है दिल से सबको सुखद आज, और एक बेहतर कल दे। सुप्रभात!
किसी ने मुझे कहा की तुम हर रोज, सुबह सुप्रभात करके सबको याद करते हो, तो क्या वो भी तुम्हे याद करते है मेंने कहा, मुझे रिश्ता निभाना है मुकाबला नहीं करना।
ज़िन्दगी का अनुभव थोड़ा कच्चा है, जितना समय गुज़र गया अच्छा है, अपना घरौंदा ख़ुशी से चहके सदा, हम बड़े हो गए पर दिल तो बच्चा है। शुभ प्रभात!
रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज़ हो, कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो, रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो ग़म या ख़ुशी में साथ दे, रिश्ते तो वो हैं जो हर पल अपनेपन का एहसास दें। सुप्रभात!
मुस्कुराओ क्या गम है, जिंदगी में टेंशन किसको कम है, अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है, जिंदगी का नाम ही कभी खुशी कभी गम है।
जब रात को आपकी याद आती है, सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है, खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को, याद में जिसकी सुबह हो जाती है।
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो, हर दिन हर पल आपके लिए खास हो, दिल से दुआ निकलती है, आपके लिए सारी खुशियां आपके पास हो।
खुबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है, जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है, कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं, जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
सुबह है नयी नया है सवेरा, सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा, खुले आसमान मे सूरज का चेहरा, मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा।
मुस्कराहट तुम्हारे लबों से कभी छूट ना पाए, ख़ुदा करे आँसू कभी आँखों में तुम्हारी ना आये, हो मुकम्बल हर ख्वाब तुम्हारा, ज़िन्दगी तुम्हारी खुशिओं से भर जाए।
गुज़र गई रात खिल गया है नया सवेरा, हवाओं में फ़ैल रहा फूलों की खुशबुओं का बसेरा, गगन में चमक रहा सूरज का चेहरा, हो मुबारक़ तुम्हे यह महकता सवेरा।
सुबह-सवेरे सूरज का साथ है, चहकते हुए पंछियों की मधुर आवाज है, हाथ में चाय का प्याला और यादों में कोई ख़ास है, गुज़रेगा मेरा दिन यह खुशनुमां क्योंकि इसकी पहली याद आप हैं.
ताज़ी हवा फूलों की ख़ुश्बू महका रही है, सुबह की रोशनी के साथ चिड़िया चहचहा रही हैं, आँखें खोल कर तुम भी ले लो ये नज़ारे, उठाने तुम्हे खुद जहां की सारी खुशियां आ रही हैं।
आज फिर एक नयी सुबह आई है, साथ अपने एक नयी उम्मीद लाई है, है असर तुम्हारी याद का ऐसा कि, हवाएं भी अपने साथ तुम्हारी परछाई लाई है।
कोहरे से एक अच्छी, बात सीखने को मिली, कि जब जीवन में कोई, रास्ता न दिखाई दे रहा हो तो, बहुत दूर तक देखने की,कोशिश व्यर्थ है, धीरे धीरे एक एक कदम, चलो रास्ता खुलता जायेगा।
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती, खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती, जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो, क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती।
हर एक ख़ामोशी में एक बात होती है, हर दिल में एक याद होती है, आपको पता हो या न हो, लेकिन हर रोज़ आपकी ख़ुशी के लिये रब से फरियाद होती है।
हँसी के नगमे गाते रहो, वक्त निकाल कर मुस्कुराते रहो, मेरी प्यारी सी Good Morning कुबूल करो, और दिन भर मेरे साथ गुनगुनाते रहो।
सूरज ने दरबाजा खोला है, और किरणों का आगाज़ किया है, आप हो हमारे सबसे अच्छे दोस्त, इसलिये मेरे दिल ने आपको याद किया है।
अगर इस दिल का कहा मानो तो एक काम कर दो, अपने दिल में छुपी मोहब्बत को मेरे नाम कर दो, अपने इस आशिक पर बस इतना सा एहसान कर दो, मिलो एक सुबह को और शाम कर दो।
सूरज के बिना सुबह नही होती, चाँद के बिना रात नही होती, बादल के बिना बरसात नही होती, और आपकी याद के बिना हमारे दिन की शुरुआत नही होती।
आपका मुश्कुराना हर रोज हो, कभी आपका चहरा कमल तो कभी Rose हो, 24 घण्टे ख़ुशी और साल के 365 दिन मोज़ हो, बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज हो।
हर फूल मुबारक हो आपको, हर बहार मुबारक हो आपको, शायद कल हम रहे न रहे, लेकिन हर दिन मुबारक हो आपको
जिंदगी हसीन है इससे प्यार करो, हर रात के बाद सुबह का इंतज़ार करो, वो पल भी आयेगा जिसका आपको इंतज़ार है, बस उस रब पर भरोसा और वक्त पर एतवार करो।
मौसम की बहार हमेशा अच्छी हो, फूलों की कलियां हमेशा कच्ची हों, हमारी दोस्ती हमेशा ही सच्ची हो, बस उस रब से यही दुआ है, मेरे दोस्त की हर सुबह बहुत ही अच्छी हो।
माना के आपसे रोज़ मुलाकात नही होती, आमने सामने बैठ कर आपसे बात नही होती, लेकिन हर सुबह आपको दिल से याद कर लेते हैं, उसके बिना कभी हमारे दिन की शुरुआत नही होती।
ये टिप टिप पानी की बूंदे जैसे कुछ कह रही हैं, ये सुहानी सी सुबह जैसे जादू जगा रही हैं, ये खिलते फूल जैसे चमन महका रही है, और हमारे होठो पे आपके लिए गुड मॉर्निंग आ रही है।
इस दिल का बस एक काम करदो, एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम करदो, इस दिल पर बस एक एहसान कर दो, सुबह को मिलो और शाम कर दो।
Install Google SMS on your home screen, and access it just like a regular app. It really is that simple!
Install Google SMS on your home screen, and access it just like a regular app. Open your Safari menu and tap "Add to Home Screen".