Good Evening Messages in Hindi

तुझसे मोहब्बत में इतनी वफ़ा की हमने,
तेरी मोहब्बत की कुछ ऐसी परवाह की हमने,
जब भी किसी ने हमे प्यार से देखा,
तुझे याद करके नजरें झुका ली हमने|
गुड आफ्टर नून!

वो भी क्या शाम थी,
जब पंछी घोसलों में आते थे,
और अब ये शाम है,
जब टीवी सीरियल घरों में आते है|
गुड इवनिंग!

सुबह हो या शाम,
याद तुम्हारी आती है,
कब आओगे तुम,
याद तुम्हारी तड़पाती है|
गुड इवनिंग.

रूककर सूरज कभी देखता ही नही,
तभी तो शाम सजती है उसके लिए।
गुड इवनिंग!

सितम करने वाले एक और सितम कर दे,
मेरी यादों का सर भी कलम कर दे,
नफरत रहे मुहब्बत से हर हयात में,
यही बेवफा इस हद तक तू जुल्म कर दे।
गुड इवनिंग!

खुशबु की तरह आपके पास बिखर जाएंगे,
सुकून बन कर दिल में उतर जायेंगे,
आप कोशिस तो कीजिए महसूस करने की,
हम हमेशा आपके आसपास नज़र आएंगे।
गुड इवनिंग!

जब भी हमे याद आपकी आती है,
लबों है पे मेरे बस यही फ़रियाद आती है,
ज़िन्दगी में खुदा हर ख़ुशी दे आपको,
हमारी तो यही उससे फरियाद होती है।
गुड इवनिंग!

कोई दौलत पे नाज़ करता है,
कोई शोहरत पे नाज़ करता है,
जिसको मिलते है हमारे मेसेजेस,
वही अपनी किस्मत पे नाज़ करता है।
गुड इवनिंग!

कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए,
तुम्हारे नाम की एक खूबसूरत शाम हो जाए।
गुड इवनिंग!

शाम से आंख में नमीं सी है,
आज फिर आपकी कमी सी है।
गुड इवनिंग!

तेरी उल्फत को कभी नाकाम ना होने देंगे,
तेरे प्यार को कभी बदनाम न होने देंगे,
मेरी जिंदगी में सूरज निकले न निकले,
तेरी ज़िंदगी में कभी शाम ना होने देंगे।
गुड इवनिंग!

मुझे ना जाने की ख़ुशी है अब,
अब ना ही मरने का है ग़म,
उनसे मिलने की दुआ भी नहीं करते हम,
क्योंकि अब हर शाम है उनकी यादो के संग।
गुड इवनिंग!

दिल से दिल की बस यही दुआ,
आज फिर से हमको कुछ हुआ है,
शाम ढलते ही आती है याद आपकी,
लगता है प्यार आपसे ही हुआ है।
गुड इवनिंग!

करोगे याद एक दिन इस प्यार के जमाने को,
चले जायेंगे जब हम कभी ना वापस आने को,
करेगा महफिल में जब जिक्र हमारा कोई,
तो तुम भी तनहाई ढूढोगे आंसू बहाने को।
गुड इवनिंग!

एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे उस आने वाले शाम का इंतज़ार है,
जो आये तुम्हे अपने साथ लेकर।
गुड इवनिंग!

लबों पर मुस्कान,
चेहरे पे ख़ुशी,
दुःख का कहीं भी नाम न हो,
हर दिन लाये आपके लिए इतनी खुशियां,
जिसके ढलने की कभी भी कोई शाम न हो।
गुड इवनिंग!

ज़िन्दगी में 2 चीज़ें ख़ास है,
एक वक़्त और दूसरा प्यार,
वक़्त किसी का होता नहीं और,
प्यार हर किसी से होता नहीं।
गुड इवनिंग!

रिश्तों से बड़ी क्या चाहत होगी,
दोस्ती से बड़ी नेमत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी।
गुड इवनिंग!

हुई शाम.. उनका ख्याल आ गया,
वो ही ज़िन्दगी का सवाल आ गया,
आप मुझे मिलेंगे या नहीं,
ये सोच के दिल में भूचाल आ गया।
गुड इवनिंग!

चाय ठंडी हो गई गरम कर लो,
अपने पत्थर से दिल को नरम कर लो,
शाम हो गयी है फिर भी मैसेज नहीं किया,
अरे भाई थोड़ी सी तो शर्म कर लो।
गुड इवनिंग!

आप के आने से ये शाम खूबसूरत हो गई,
आप की मुस्कराहट से रोशन फ़िज़ा हो गई,
जब से देखा है निगाहों ने आपको,
इन निगाहों को मोतियाबिंद की शिकायत हो गयी।
गुड इवनिंग!

ज़िन्दगी छोटी और जीना आसान है,
साथ निभाना बहुत मुश्किल काम है,
लेकिन वादा है आपसे जब तक जिंदगी है साथ,
हम रहेंगे आपके दोस्त बनकर हमेशा साथ।
गुड इवनिंग!

आपकी मुस्कराहट ने दिल को रोशन बना दिया,
जितने थे गम के बदले उनको हटा दिया,
आपकी मुस्कराहट है बेशकीमती,
खुदा ने आपके चेहरे को खूबसूरत बना दिया।
गुड इवनिंग!

हंसने वाले आँखों में भी जखम गहरे होते हैं,
जिन से रूठ जाते हैं हम,
असल में ये रिश्ते उनसे ही गहरे होते हैं।
गुड इवनिंग!

कोई वादा न कर, कोई इरादा न कर,
ख्वाहिशों में खुद को आधा न कर,
ये देगी उतना ही जितना लिख दिया,
इस तकदीर से उम्मीद ज्यादा न कर।
गुड इवनिंग!

नन्हे दिल में अरमान कोई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नहीं लगते जब रहते हो उदास,
अपने प्यारे होंठों पे हमेशा मुस्कान रखना।
गुड इवनिंग!

बिंदास हंसो क्या गम है,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
ज़िन्दगी का नाम कभी ख़ुशी कभी गम है।
गुड इवनिंग!

जब ख़ुशी के लिए कुछ करोगे,
तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो,
ख़ुशी जरूर मिलेगी।
गुड इवनिंग!

शाम होते ही ये दिल उदास हो जाता है,
सपनो के सिवा न कुछ पास होता है,
आपको बहुत याद करते हैं हम,
यादों का हर लम्हा मेरे लिए कुछ ख़ास होता है।
गुड इवनिंग!

रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाए आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी।
गुड इवनिंग!

काश ये शाम आपकी प्यारी हो जाये,
हर चेहरे से आपका चेहरा शाइनिंग हो जाये,
मैं आपको प्यार इतना दे सकू कि,
अब हर शाम आप की हमारी हो जाये।
गुड इवनिंग!

ज़िन्दगी में हर सुबह,
कुछ शर्ते लेकर आती है,
ज़िन्दगी की हर शाम,
कुछ तज़ुर्बे देकर जाती है।
गुड इवनिंग!

दीप तो आंधी में भी जला करते हैं,
तो काँटों में भी खिला करते हैं,
खुशनसीब होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसा जब मिला करते हैं।
गुड इवनिंग!

दिल पे अपने खुशियों की आदत रखना,
ज़िन्दगी में जीतने की चाहत रखना,
और क्या देंगे हमे कोई तोहफा बस,
आप अपने होंठों पे यही मुस्कराहट रखना।
गुड इवनिंग!

ये शाम…मस्तानी..माध..होश किये जाये,
मुझे डोर कोई खींचे तेरी ओरे लिए जाये।
गुड इवनिंग!

वही खूबसूरती,
वही अदा,
वही नूर,
और इस शाम भी आपसे दूर।
गुड़ इवनिंग!

कोई दौलत में नाज़ करें,
कोई सौहरत में नाज करे,
जिसे मिले शाम की मुबारक बाद हमसे,
वो हमारी शुभकामनाओं पर नाज़ करें।
गुड़ इवनिंग!

ढलता है दिन और रात यूंही,
तूम हमेशा खुश रहना,
दिन रात तो जीवन का अंग है,
तुम यूँही आगे आगे बढ़ते रहना।
गुड़ इवनिंग!

थक गया सूरज निकल गया घर को,
पिया मेरे आप भी आ जाओ अब तो घर को।
गुड़ इवनिंग!

मुझे तेरी मासूमियत तेरी याद दिलाती है,
शाम की यह सुहानी हवा तेरी और खींचे जाती है।
गुड़ इवनिंग!

दिल और दिमाग में उतना ही अंतर है,
जितना फेसबुक और व्हाट्सएप्प में,
फेसबुक में हम हज़ारों लोग मिलते हैं,
लेकिन व्हाट्सएप्प में सिर्फ हमारे प्यारे दोस्त ही रहते हैं।
गुड़ इवनिंग!

क़र्ज़ जो है दोस्ती का उसे कौन अदा करेगा,
हम ही न रहे आपसे दोस्ती कौन करेगा,
ऐ मेरे खुदा मेरे सभी साथियों को सलामत रख,
वरना शादी की शाम डांस कौन करेगा।
गुड़ इवनिंग!

होंठों पर मुस्कान,
नज़रों में ख़ुशी,
दुख का नामोनिशान न हो,
हर शाम हो इतनी हंसी,
जिसके ढलने की शाम न हो।
गुड़ इवनिंग!

बागों में फूल खिलते रहेंगे,
रात में दिए जलते रहेंगे है,
दुआ है खुदा से की आप खुश रहो,
बाकी तो हम आपको मिस करते रहेंगे.
गुड इवनिंग.

रिश्तों से बड़ी क्या चाहत होगी,
दोस्ती से बड़ी नेमत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी,
आपको सुहानी शाम मुबारक हो.

काश कभी ये शाम न ढले,
काश ये शाम मुहब्बत की न रुके,
हो जाये दिल की सारी चाहत पूर,
और दिल की कोई चाहत न बचे.

हुई शाम.. उनका ख्याल आ गया,
वो ही ज़िन्दगी का सवाल आ गया.
आप मुझे मिलेंगे या नहीं,
ये सोच के दिल में भूचाल आ गया.

एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे उस आने वाले शाम का इंतज़ार है ,
जो आये तुम्हे अपने साथ लेकर.

लबों पर मुस्कान,
चेहरे पे ख़ुशी,
दुःख का कहीं भी नाम न हो,
हर दिन लाये आपके लिए इतनी खुशियां,
जिसके ढलने की कभी भी कोई शाम न हो.

बिंदास हंसो क्या गम है,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
ज़िन्दगी का नाम कभी ख़ुशी कभी गम है.

शाम होते ही ये दिल उदास हो जाता है,
सपनो के सिवा न कुछ पास होता है,
आपको बहुत याद करते हैं हम,
यादों का हर लम्हा मेरे लिए कुछ ख़ास होता है.

रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाए आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी.

मेरी विशेष शांत है लेकिन उनमे सचाई है,
जहां भी जाओ वो हमेशा आपके साथ जाएँगी,
क्यों की ये मेरी विशेष हैं
मैं दुआ करता हूँ, आज और कल
हमेशा कामयाब रहे|||

कोई वादा न कर कोई उम्मीद न कर,
ख्वाहिशों में खुद को न उम्मीद न कर,
ये देगी उतना ही जितना लिख दिया है,
तक़दीर से ज्यादा उम्मीद न कर.
गुड इवनिंग टू यू डिअर.

बारिश की बूंदो में,
इस शाम की मस्त फ़िज़ाओं में,
नन्ही सी परी आपको विश करती है.
अच्छी शाम आप की खातिर।

ये शाम एक पॉज बटन की तरह होती है,
जो हमे अगले दिन को शुरू करने के लिए,
एक दिन के दूसरे पार्ट में जाने के बिच,
कुछ वक़्त देती है...

ये शाम...मस्तानी..माध..होश किये जाये
मुझे डोर कोई खींचे तेरी ओरे लिए जाये.

दिल पे अपने खुशियों की आदत रखना,
ज़िन्दगी में जीतने की चाहत रखना,
और क्या देंगे हमे कोई तोहफा बस
आप अपने होंठों पे यही मुस्कराहट रखना.

दीप तो आंधी में भी जला करते हैं
तो काँटों में भी खिला करते हैं
खुशनसीब होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसा जब मिला करते हैं.
हसीं शाम मुबारक हो.

ज़िन्दगी में हर सुबह
कुछ शर्ते लेकर आती है,
ज़िन्दगी की हर शाम
कुछ तज़ुर्बे देकर जाती है.
गुड इवनिंग.

वही खूबसूरती,
वही अदा,
वही नूर,
और इस शाम नही आपसे दूर.

होंठों पर मुस्कान
नज़रों में ख़ुशी,
दुख का नामोनिशान न हो,
हर शाम हो इतनी हंसी
जिसके ढलने की शाम न हो.