Fathers Day Quotes

पितृ देवो भव:

Fathers Day Quotes in Hindi

Fathers Day Quotes in Hindi

Fathers Day Quotes in Hindi

Fathers Day Quotes in Hindi

हैप्पी फादर्स डे पापा!

Fathers Day Quotes in Hindi

Fathers Day Quotes in Hindi

Fathers Day Quotes in Hindi

Fathers Day Quotes in Hindi

Fathers Day Quotes in Hindi

पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार,
मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है,
पापा किसी खुदा से कम नही,
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं।

नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं।

आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती,
तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती।

एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है,
पिता सदा हमारा ध्यान रखते है,
और निस्वार्थ प्यार करते हैं।
फ़ादर्स डे के शुभ अवसर पर शुभ कामना !

हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा,
जब मे रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा,
गुडिया हु मे पापा की,
ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

पापा का आशीष बनाता है,
बच्चे का जीवन सुखदाइ,
पर बच्चे भूल ही जाते हैं,
यह कैसी आँधी है आई|
हैप्पी फादर्स डे पापा!

गर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला वाला।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

अज़ीज़ भी वो है ,नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी,
क्यों की खुदा भी वो है,
और तक़दीर भी वो है।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

कौन कहता है डराती है पापा की आंखें,
मान-मर्यादा, संस्कार, अनुशासन सिखाती है पापा की आंखें।

चाहे कितने अलार्म लगा लो,
सुबह उठने के लिए,
एक पापा की आवाज़ ही काफ़ी है।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

मेरा साहस , मेरी इज़्ज़त , मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत, मेरी पूँजी और मेरी पहचान है पिता।

सपने तो मेरे थे पर,
उनको पूरा करने का रास्ता,
कोई और दिखाए जा रहा था,
और वो थे मेरे प्यारे पापा।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

सारी जिंदगी पापा के नाम करता हूं,
मैं खुद को पापा का गुलाम करता हूं,
जिन्होंने की जिंदगी औलाद पर निसार,
उन पापा को सलाम करता हूं।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

इस जहां में सिर्फ आप ही वह शख्स हो,
जिसने मेरे हर फैसले पर,
हर कदम मुझ पर भरोसा किया,
एक अच्छे पिता होने के लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूं।
आपको फादर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाये!

जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है,
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पाँव है,
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से,
कभी नहीं उल्टा पड़ता, पिता वो दांव है।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

हंसते रहे आप अरबों के बीच सदा,
खिलते रहे आप करोड़ों के बीच सदा,
रोशन रहे आप लाखो के बीच सदा,
जैसे रहता है सूर्य आसमान के बीच सदा।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

न मजबूरियाँ रोक सकीं,
न ही मुसीबतें रोक सकीं,
आ गया पिता जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

उसके लफ्जों को कभी गलत मत समझना,
कि उसके हर अल्फाज़ में एक गहराई होती है,
न समझना उसकी हरकतों को अपने लिए परेशानियाँ तुम,
तुम्हारे लिए तो पिता ने दिल में एक दुनिया बसाई होती है।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती हैं,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती हैं,
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

पापा के होने से,
बचपन में खुशियां साथ होती हैं,
होती हैं हर राह आसान,
जब मेरा हाथ पापा के हाथ में होता है।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

सारा जहां है वो,
जिनके उंगली थाम के चलना सिखा मैं,
मेरे प्यारे पापा है वो,
जिनको देखकर जीना सिखा मैं।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

पापा एक दिन क्या जीवन आपके नाम कर दूं,
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम करदूं,
आपनें ही तो इन सासां को जिन्दगी दी है,
आप के होने से ही तो मेरी पहचान बनी है।
फ़ादर्स डे की शुभकामनाये!

आज भी याद आतें है बचपन के वो दिन,
जब उगली मेरी पकडं के आपने चलना सिखाया,
और इस तरह जिन्दगी में चलना सिखाया,
कि जिन्दगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

मेरी पहचान आप से पापा,
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो पापा।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार ही डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

खुशियों से भरा हर पल होता है,
जिंदगी में सुहाना हर पल होता है,
मिलती हैं कामयाबी उनको,
जिनके सर पर पिता का हाथ हर पल होता है।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

रब से मेरी एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख़्वाहिश है।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

मेरे चेहरे की मुस्कान मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है,
पापा किसी भगवान से कम नही,
क्योकि मेरे जीवन की सारी खुशी पापा की बदोलत है।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

पापा का ये प्यार निराला है,
पापा के संग रिश्ता न्यारा है,
कोई और नही इस रिश्ते जैसा,
यही रिश्ता दुनिया में सब से प्यारा है।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

गाना भले ही ना आता हो, पर मेरे लिए वह गाते हैं,
कभी खिलौने कभी मिठाई, तो कभी आइसक्रीम दिलाते हैं,
कभी कभी मैं जिद करता हूं तो थप्पड़ भी मुझे लगाते हैं,
पापा ही हैं मेरे सबसे पहले दोस्त सबसे पहले साथी।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

जिसने मेरा जीवन सहारा वो राहत हो तुम,
सपनों में जिसका चेहरा दिखा वो चाहत हो तुम,
बसे हैं जो मेरे मन मंदिर में वो प्यारी मूरत हो तुम,
पूजा है मैंने जिसको शाम सवेरे वो सूरत हो तुम।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

खुशियों से भरा हर पल होता है,
जिंदगी में सुनहरा हर कल होता है,
जिनके सर पर पिता का हाथ हर पल होता है।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

अपने पापा को आज में क्या उपहार दूं,
तोहफे दू फूलों के या गुलाबों का हार दू,
मेरी जिंदगी में है वो सब से प्यारे,
उन पर तो मैं अपनी जान निसार कर दू।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

पिता का रुतबा सबसे ऊंचा,
रब के रूप के समान है,
पिता की उंगली थाम के चले तो,
रास्ता भी आसान है,
पिता का साया सर पर हो तो,
कदमों में आसमान है,
पिता ही है सारी धन-दौलत, अगर खो जाए तो,
फिर क्या तेरे पास है।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

जो कभी डरे ना, जो कभी रुके ना, वो है मेरे पिता,
जो कभी झुके ना, जो कभी थके ना, वो है मेरे पिता,
जो भुला दे खुद को, जो मिटा दे खुद को, वो है मेरे पिता।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

पापा मुझको भूल न जाना,
गलतियां मेरे दिल पर मत लाना,
भूल हो जाती हैं मुझ नादान से,
अपनी बेटी को हमेशा गले लगाना।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

अगर मैं रास्ता भटक जाऊं पापा,
मुझे फिर राह दिखाना पापा,
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई आपसे बेहतर चाहने वाला वाला।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

बात दिल की जान ले जो,
आंखों से दर्द पहचान ले जो,
दर्द हो चाहे हो वो खुशी,
आंसुओं की पहचान कर ले जो,
वह शक्स जो बेशुमार प्यार करें,
पिता ही तो है वह जब बच्चों के लिए जिए और मरे।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पिता का होना बहुत जरूरी है,
क्योंकि पिता के साथ से हर राह आसान होती है।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

पापा हैं मोहब्बत का नाम,
पापा को हजारों सलाम,
कर दे फिदा ज़िन्दगी,
आये जो बच्चों के काम।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

अजीज भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी,
क्यों की खुदा भी वो है,
और तकदीर भी वो है।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
जिद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता है।

तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से,
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखों, आँखो से न नीर बहे,
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

मेरे पापा है मेरे प्यारे पापा,
मेरी खुशियों की वजह मेरे पापा,
कोई मिलेगा ना सारे जहाँ में उन जैसा,
लाखों में एक है मेरे पापा।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

कोई प्यार नही इतना प्यारा,
जो प्यार एक पिता देता है,
चाहे सारी दुनियां छोड़ दे साथ,
पिता हमेशा साथ रहेता है।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार,
मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

दो पल की ख़ुशी के लिये,
ना जाने क्या क्या कर जाता है,
एक पिता ही होता है,
जो अपने बच्चो की खुशियों के लिये अंगारों पर चल जाता है।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया, एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बनाया।

मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदौलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदौलत है,
पापा किसी खुदा से कम नही,
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदौलत है।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

ऊँगली पकड़ कर मुझको चलना सिखाया,
मेरे आँसू पोछ मुझको हसाया,
एक फरिश्ता है पिता,
जिसे खुद खुदा ने बनाया।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

पापा का प्यार निराला है,
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,
इस रिश्ते जैसा कोई और नही,
यही रिशता दुनिया में सब से प्यारा है।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

है ईश्वर है खुदा वो,
नही हमसे जुदा वो,
रहता साथ वो हमारे हरदम,
और कोई नही,है पिता वो।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

प्यारे पापा के प्यार भरे,
सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहती हूँ विश्वास करो,
जीवन में सदा सुख पाते हैं।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

पापा ने ही तो सिखलाया,
हर मुश्किल में बन कर साया,
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे,
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

जिनकी ऊँगली थाम के चलना सीखा है,
जाना हर मुश्किल से बाहर निकलना,
एक दिन उनके नाम अपनी,
प्यारे पापा को हमारा सलाम।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

किसी ने पूछा,
वो कौन से जगह है जहाँ हर गलती,
हर जुर्म और हर गुनाह माफ़ हो जाता है,
मै मुस्कुराया और कहा मेरे पापा का दिल।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

उसके लफ्जों को कभी गलत मत समझना,
कि उसके हर अलफ़ाज़ में एक गहराई होती है,
न समझना उसकी हरकतों को अपने लिए परेशानियाँ तुम,
तुम्हारे लिए तो पिता ने दिल में एक दुनिया बसाई होती है।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

तोतली जुबान से निकला पहला शब्द,
उसे सारे जहाँ की खुशियाँ दे जाता है,
बच्चों में ही उसे नजर आती है जिंदगी अपनी,
उनके लिए तो पिता अपनी जिंदगी दे जाता है।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

न मजबूरियाँ रोक सकीं,
न मुसीबतें ही रोक सकीं,
आ गया पिता जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा,
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

मैं खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान मानता हूं,
क्योंकि मेरे पास इतनी फ़िक्र करने वाले,
मुश्किलों से बचाने वाले और,
प्यार बरसाने वाले पापा के रूप में आप मौजूद हैं,
आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं।

जो भूले न भुला सके प्यार,
वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार,
दिल में जिसके मैं हूँ, वो है मेरा सारा संसार।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

Wishing you happiness and joy on this your day, Father. I will love you always.

Dad thank you for all that you are and all that you have done.

Wishing you a Happy Fathers Day on this day, and wishing you happiness and sunshine for the coming year. Thanks for all you are and all you do.

May the love and respect we feel for you make up for the worry and care we have caused you.

पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम करदूं,
आपनें ही तो इन सासां को जिन्दगी दी है,
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

There were times in my life when I didn't understand but you always took the time to help me and be there for me. Thank you!

Thank you for your encouragement, for your love and support. I am so fortunate to have a Dad like you.

Dad, there is a saying that goes like this: "Any man can be a father, but it takes a special man to be a Dad!" You are that special man in my life, thanks Dad.

Dad growing up I know there were times that I was a pain, and now that I have children I find that I am a pain to them, but the wisdom and the knowledge you gave me makes me appreciate the pain in a very happy way! Thanks Dad.

A Father like you is a gift from God. I give thanks for the blessing of you Dad!

Dad, may your days be filled with the love you fill today.

Today is your day. A day to celebrate and let you know how much you are appreciated and loved Dad!

If I was to pick an example of what a good man and a great father looks like - I would definitely pick you!

I can't express my gratitude enough for the encouragement you always give for the values you have taught me and for the love you give me each and every day.

मेरी पहचान से आप से पापा,
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

Every day you worked hard to provide and every day you showed me how much you cared. Your example has influenced my life, you are an amazing Father.

The greatest gift, the most wonderful blessing in my life is having you as a Dad!

As I grew, inspiration you gave me. An example to follow you were. Giggles you gave me when I sat upon your knee. And now that I am older I always know you are near.

I don't tell you enough how much you mean to me. But always know in my heart I give thanks to God for you.

I didn't get to choose who my Father would be, but I am so happy it was you! You are the best Dad anyone could ask for!

मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
हैप्पी फादर्स डे पापा!

We don't get to choose who our Fathers will be. But Dad let me tell you if I could choose you would be my Number 1 choice!

There were times I drove you nuts. And there were times I made you proud. But today is the day to tell you Dad I appreciate you and all you do.

I know I could and still can always count on you. Thank you for always being there.

Dad, your example is my inspiration. When I don't know what to do, I think, "how would Dad handle this."

I hope and pray that I will be as good as a Dad as you have been.

Your are one of a kind,You always helped when we were in a bind,Dad you are inspiring and encouraging We could ask for no better man than you.

When I think of you Dad It makes me feel glad As I could not ask for A better Dad like you that I adore.

Father you have shown me love You were sent to me from above I am thankful for you You keep our family together like glue.

We all have heroes in our life, and you Dad, are mine. I love you!