Chocolate Day Quotes in Hindi

मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
पर्क के चॉकलेट का रेपर हो तुम,
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ क्यूकि,
मेरी फेवरेट चॉकलेट हो तुम।

प्यार का त्योहार है आया संग अपने खुशियाँ लाया,
आओ मिल कर मनाये इसे,
कोई भी रंग न रहे फीका,
पर सबसे पहले करलो मुँह मीठा।

चॉकलेट डे आया है,
तेरी याद लाया है,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,
ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैने,
चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है।

आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में,
आज तो हमे अपने गले से लगाओ।

दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक,
तुम उसमे ड्राई फ्रिउट्स का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी,
अगर मिल गयी गर्लफ्रेंड तेरी जैसी।