Chhoti Diwali Wishes in Hindi

इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता आपके कदम चूमे और खुशी आपके आसपास हो। माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।

दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए, बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में। शुभ दीपावली!

मिलेंगे जब यारो से सब यार, वही अपनी दीपावली होंगी,
चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियाँ होंगी,
मिलेंगे जब यारो से सब यार
तभी तो दीपावली पर खुशियां होंगी
दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं

मुबारक हो आप सभी को,
दिवाली का त्योहार!!

दीपावली का ये प्यारा त्योहार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!!

प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!!

दिवाली पर दीयों में रौशनी की चकाचोंध हो
दिवाली पर दिलों में प्यार की सुगंध हो
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार,
देखो आ रही है दिवाली
हो जाओ तैयार..
हैप्पी दिवाली!

ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए, धन और शौहरत की बौछार करे, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीपावली आए तो दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा, जली फुलझडि़यां सबको भाए.. आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!

पल पल से बनता है एहसास, एहसास से बनता है विश्वास, विश्वास से बनते है रिश्ते, और रिश्तो से बनता है कोई खाश, हैप्पी दिवाली।

हम जो आकाश में आतिशबाजी जलाते हैं।
वो हम अपनी खुशियों को जताते हैं, क्यों न इस बार हम दिवाली पर आपसी बैर, कटुता, रंजिश को जला दे।
दिवाली की हार्दिक सुभकामनाएँ

दीपो का ये त्यौहार, लाया खुशिया हज़ार, मुबारक हो आप सबको, दिवाली का त्यौहार। हैप्पी दिवाली

माता लक्ष्मी की हम करे वंदना।
दिवाली का हार्दिक अभिनंदन!
हैप्पी दिवाली

दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएँ! दिवाली की शुभ बेला में अपने मन का अंधकार मिटाएँ, मिठाइयाँ खिलाएँ, पटके चलाएँ और दीपो के इस त्यौहार को मनाएँ। शुभ दिवाली

कुमकुम लगे पैरे से माँ लक्ष्मी आपके घर द्वार आये और आपके जीवन में यश और खुँशिया लाएं। शुभ दीपावली

देवी महालक्ष्मी की कृपा से आपके जीवन में सदा सुख समृद्धि का वास हो। शुभ दिवाली

झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दीपावली आपके घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए| शुभ दीपावली!

रॉकेट की तरह तुम सफलता की उचाईयां छुओ,
चकरी की तरह तुम सारा संसार घूमो,
फुलझड़ी की तरह तुम सदा खिलते रहो।
दीपावली की शुभकामना हो।

दीपो की तरह तुम सदा जगमगाते रहो, लक्ष्मी जी का आशीर्वाद पाते रहो, मेरी है ये शुभकामना तुम्हे खुश रहो तुम दीर्घायु रहो। शुभ दीपावली

आपके जीवन में सदैव खुशहाली और समृद्धि हो! जगमगाते दीपो के पर्व की बहुत - बहुत बधाई।

ये दीवाली आपके जीवन में खुँशियाँ लायें, आप सदा यूँ ही दियो की तरह झिलमिलाएँ।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ

स्नेह और प्यार, खुँशियो की बौछार, बढे आपका कारोबार, ऐसा हो आपका ये त्यौहार, दीपावली के त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएँ

दीप जगमगाते रहे, सबके घर झिलमिलाते रहे, साथ हो सब अपने, सब यूही मुस्कुराते रहे।

दीप जगमगाएँ, खुँशिया झिलमिलाएँ इस दिवाली के त्यौहार पर।
दिवाली की बधाई हो।

दिवाली की शत शत शुभकामनाएँ है।
तुम फूलो फलो, आगे बढ़ो, सफलता की उचाइयां छुओ, यही कामना है।

कुबेर का खज़ाना, लक्ष्मी माँ की कृपा और गणेश जी के आशीर्वाद से मंगलमय हो आपका आने वाला साल। प्रसन्नता और उल्लास से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

सुख सम्पदा आपके जीवन में आए, लक्ष्मी जी आपके घर में समाए, भूल कर भी आपके जीवन में, आगे कभी एक दुःख न आए।

दीपावली में दीपों का दीदार हो, और खुशियों की बौछार हो। शुभ दीपावली!

आप सभी को दीपावली की ढेरों बधाई।

ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये
इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये
खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये
आपको दीपावली की शुभकामनाएं!