Birthday Wishes in Hindi

जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो,
हर दिन युही खुस रहो,
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो,
हर साल जन्मदिन मानते रहो।
जन्मदिन मुबारक!

सितारों से आगे भी कोई जहान होगा,
जहा के सारे नज़रों की कसम,
आपसे प्यारा वहां भी कोई न होगा।
मेरे प्यारे भाई, जन्मदिन मुबारक हो!

सजती रहे खुशियों की महफ़िल,
हर ख़ुशी सुहानी रहे,
आप ज़िन्दगी में इतनी खुश रहे,
की हर ख़ुशी आप की दीवानी रहे।
जन्मदिन मुबारक

तेरा चेहरा जब सामने आया,
मेरा दिल देख तुमको मुस्कुराया,
शुक्र करता हूँ में उस खुदा का जिसने मुझे तुझसे मिलाया।
जन्मदिन मुबारक!

हस्ते दिलो मे ग़म भी है,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है,
दुआ करते हैं आपकी हसी कभी न रुके,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी है।
जन्मदिन मुबारक!

आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसाई आपकी सूरत है,
दूर मत जाना हमसे कभी भी भूल कर,
हमे हर कदम पर आपकी जरुरत है।
जन्मदिन मुबारक!

खुदा से हम दुआ करते हैं,
आप अपनी मंजिल को पाएं,
अगर आपकी राहों में अँधेरा आये तो,
खुदा रोशनी के लिए हमें जलाए।
जन्मदिन की बधाई !

ज़िन्दगी का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,
खुदा वो ज़िन्दगी दे आपको।
जन्मदिन की बधाई !

हँसते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच।
जन्मदिन मुबारक!

बुलंद रहे सदा आपके सितारे,
टलती रहें आपकी सारी बलाएं,
इसी दुआ के साथ आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
जन्मदिन मुबारक!

आशाओं के दीप जले, आशीर्वाद-उपहार मिले, जन्मदिवस की वर्षगाँठ हैं आपकी, शुभकामनाओ से प्यार मिले।

तुम्हारे जन्मदिन पर ये प्रार्थना हैं हमारी, जितने दिन रहेगा सूरज, उतनी उम्र हो तुम्हारी। जन्मदिन मुबारक!!

गुल को गुलशन मुबारक,
शायर को शायरी मुबारक,
चाँद को चांदनी मुबारक,
आशिक़ को उसकी मेहबूबा मुबारक,
हमारी तरफ से आप को जन्मदिन मुबारक।

शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार।

फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा, खुशिया चूमे कदम तुम्हारे यह आशीर्वाद है हमारा। जन्मदिन मुबारक!!

ये दुआ है आपके जन्मदिन पे हमारी,
ना टूटे कभी दोस्ती हमारी,
सारी ज़िन्दगी देंगे खुशिया आपको,
और वो खुशिया होंगी प्यारी प्यारी।
जन्मदिन मुबारक!

सूरज की किरणे तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको।
जन्मदिन मुबारक!

यह दिन यह महीना यह तारिख जब जब आयी,
हमने कितने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई,
हर शमा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,
इस की रौशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत है समायी।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!

अगर याद तुमको न रहे अपना जन्मदिन,
चेक करते रहना अपने मोबाइल का इनबॉक्स हर दिन,
मैं कभी ना भूलूँगा अपने यार का जन्मदिन,
चाहे वो हो मेरा आखरी दिन।
हैप्पी बर्थडे यू माय डिअर फ्रेंड!

आपके आँखों में सजे हो जो भी सपने, और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं, दुआ है ये हमारी की आज के दिन वो सब सच हो जाये। जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं!

फूलो की वादियों में बसेरा हो आप का, तारों के आंगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका, दुआ है मेरी आपके जन्मदिन पर ऐ दोस्त, हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!

अपने जन्मदिन पर इस तरह से जश्न मनाएं कि आप इसे अनंत काल तक याद कर सकें।

इस जन्मदिन पर, भगवान से आपको लंबा और खुशहाल जीवन जीने के लिए आशीर्वाद देने की प्रार्थना करते हैं।

हम आशा करते हैं आपका जन्मदिन सूरज की रौशनी, मुस्कुराहट, हँसी, प्यार और उत्साह से भरा हो।

तुम जियो हजारो साल, साल के दिन हो पचास हज़ार…जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!

दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।
जन्मदिन मुबारक!

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए ले लो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हंसी मुबारकबाद बाद ले लो हमसे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!

लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जायेगा,
कुछ ही देर में आपका जन्मदिन आ जायेगा,
अभी ही आपको हैप्पी बर्थडे कह दूँ,
वरना बाद में बाज़ी कोई और मार जायेगा।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!

ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी, सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक!

तू मेरा यार नहीं, तू हैं मेरा संसार, आज हैं शुभ दिन, हैप्पी बर्थडे मेरे यार।

हम तो आपके दिल में रहते हैं,
इसलिए हर दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश ना करदे,
इसलिए एडवांस में हैप्पी बर्थडे कहते हैं।
जन्मदिन मुबारक!

खुशी से बीते आपका हर दिन, हर रात सुहानी हो,आपके जन्मदिन पर हर ख़ुशी बस आपकी ही दीवानी हो।जन्मदिन मुबारक!

जन्मदिन मुबारक हो भाई, तुम जियो करोडो साल, साल में माल कमाओ बेमिसाल। जन्मदिन मुबारक !

जन्मदिन की तो पार्टी होनी चाहिए, Wish तो Morning की भी होती है।जन्मदिन मुबारक!

तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा, मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा। जन्मदिन मुबारक !

कहने को बहुत कुछ हैं, मगर शब्दो में बया नहीं कर सकति,
मेरे जज्बातो को निगाहे बया करति हैं,
मेरे दिल में झाक कर देखो, हसरतो में सिर्फ तुम हि हो।
लब यु और हैप्पी बर्थ डे टु यु डियर!

आपका जन्म दिन हैं ख़ास,
क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के पास और,
आज पूरी हो आपकी हर आस।
जन्मदिन मुबारक!

आ तेरी उम्र मैं लिख दूँ चाँद सितारों से,
तेरा जन्म दिन में मनाऊं फूलों से बहारों से,
हर एक खूबसूरती दुनिया से मे ले आऊं,
सजाऊं ये महफ़िल हर हसीन नजारों से।
जन्मदिन मुबारक!

शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार, और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार। जन्मदिन मुबारक!

चांद चांदनी लेकर आया है,
चिड़ियों ने गाना गाया है,
फूलों ने हंस हंस के खिलखिलाया है,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है।
जन्मदिन मुबारक!

बहुत-बहुत मुबारक हो यह समा आपको,
बहुत ही नायब लग रहा है यह जहां,
आपसे दूर हूं स्वीकार कीजिए यह संदेश,
आप के जन्मदिन पे सजा है यह सारा जहां।
जन्मदिन मुबारक!

हम आपके लिए सारे जहां की खुशियां लाएंगे,
आपके लिए दुनिया को फूलों से सजाएंगे,
आपका हर दिन खूबसूरत बनाएंगे,
आपके लिए अपने प्यार से सजाएंगे।
जन्मदिन मुबारक!

ए खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दीजिए,
उसके जन्मदिन पर उसको यह उपहार दीजिए,
तेरी दर पर आऊंगा यूंही हर साल,
कि उसको कभी दु:ख ही वजह ना हो।
जन्मदिन मुबारक!

कैसे करूं शुक्रिया उसका इस दिन के लिए, जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए,
इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,
बस मेरी हर दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिए।
जन्मदिन मुबारक!

सूरज अपनी रोशनी भर दे,
जीवन में आपके,
फूल अपनी ख़ुशबू भर दे,
जीवन में आपके,
आप रहो बस हमेशा ख़ुश,
इतनी ख़ुशियाँ आयें,
जीवन में आपके।
जन्मदिन मुबारक!

इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,
की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,
और जो तुम चाहो रब से,
वो पल भर में मंज़ूर हो जाये।
जन्मदिन मुबारक!

दुआएं खुशिया मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान
, इतनी खुशिया मिले आपको।
जन्मदिन मुबारक!

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से।
जन्मदिन मुबारक!

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
जन्मदिन मुबारक!

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी,
हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे।
जन्मदिन मुबारक!

खुदा बुरी नजर से बचाए आप को, चाद सितारो से सजाये आप को,
गम क्या होता हैं ये आप भुल हि जावो, खुदा जिंदगी में इतना हसाये आप को।
जन्मदिन मुबारक!

मैं कितना भाग्यशाली हूँ जो की मुझे आप जैसा दोस्त मिला है,
आप मेरे जीवन के हर दिन को इतना खास बनाते हैं,
अत: यह मेरी सदा शुभकामना है कि आपका जन्मदिन सबसे खास दिनों में से एक हो।
जन्मदिन मुबारक हो!

दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पर आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है कि वक्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।
शुभ जनमदिन की मंगलकामना !

खुदा से ये दुआ है हमारी,
उम्र लग जाये तुमको हमारी,
खुश रहो सदा तुम और उम्र लम्बी हो तुम्हारी।
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर लम्हा आपके होठों पर मुस्कान रहे,
हर गम से आप अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वह इंसान रहे,
लम्बी उम्र हो आपकी शुभकामनाएं।
जन्मदिन मुबारक!

मुस्कान आपके होठों से कभी जाये नहीं,
आसू आपकी पलकों पर कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो पूरा न हो वो कभी आये नहीं।
जन्मदिन मुबारक!

जन्मदिन के ये खास लम्हें मुबारक,
आखों में बसे खूबसूरत ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो ले आई है,
उन तमाम खुशियों के हर पल मुबारक|
जन्मदिन की बधाई दोस्त!

हर मुश्किल आसान हो,
हर पल में खुशियाँ हो,
हर दिन हर पल आपका ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही आपका हर जन्मदिन हो।
जन्मदिन मुबारक हो !

जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते है और,
आने वाला हर नया दिन,
आप के जीवन में अनेको सफलताएँ एवं,
अपार खुशियाँ ले आये,
ये शुभकामना करते हैं।
जन्मदिन की ढेरो शुभकामानाएं!

आ तेरी उम्र मैं लिख दूं, चाँद सितारों से,
तेरा जन्मदिन मैं मनाऊँ फूलों से बहारों से,
हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं ले आऊं,
सजाऊँ यह महफिल हसी नजारों से।
आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई!

बुलंद रहे सदा आपके सितारे,
टलती रहे आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी,
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
जन्मदिन मुबारक हो!

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
जन्मदिन मुबारक हो!

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
जन्मदिन मुबारक हो!

दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।
जन्मदिन मुबारक!

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
जन्मदिन मुबारक!

यही दुआ करता हूँ खुदा से, आपकी जिंदगी में कोई गम न हो, जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ, चाहे उनमें शामिल हम न हों। जन्मदिन मुबारक!

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
जन्मदिन की शुभकामनाएं!

हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आप को वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं ।
जन्मदिन मुबारक!

हर दिन से प्यारा लगता हे हमें ये ख़ास दिन,
जिससे हम बिताना नही चाहते आपके बिन,
वैसे तो दिल सदा दुआ देता है आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो आपको ये जनमदिन!

एक अच्छा पति हमेशा अपनी,
पत्नी का जन्मदिन याद रखता है,
उसकी उम्र नहीं।
जन्मदिन मुबारक हो!

तू हमेशा खुश रहे खुदा करे,
मेरा दिल यही दुआ हर बार करे,
तेरे होठ मुस्कुराते रहे सदा,
तेरी आँखे सदा ही हँसा करे।
जन्मदिन मुबारक!

आशाओं के दीप जले ,
आशीर्वाद उपहार मिले,
जन्मदिन है तुम्हारा,
शुभकामनाओ संग खूब प्यार मिले ।
जन्मदिन मुबारक!

मैं दुनिया के अमीर आदमी में से एक हूँ क्योंकि,
मेरे पास मेरी Gorgeous पत्नी है।
जन्मदिन मुबारक!

जिस तरह जीवन अनमोल है उसी तरह आप मेरी जिंदगी में मूल्यवान हैं,
आप न केवल मजबूत और बुद्धिमान, बल्कि दयालु और विचारशील भी हैं,
आपका जन्मदिन आपको यह बताने का एक सही मौका है कि,
मुझ को आपका बहुत ख्याल है और मैं कितना आभारी हूं।
जन्मदिन की शुभकामनाएं!

चाँद से प्यारी चाँदनी, चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी, और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप।
आपको जन्‍मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद दे कर चैन से सुलाया हमको,
अपने आंसू छुपा कर हंसाया हमको,
कैसे याद ना रहेगा ऐसे पापा का जन्मदिन हमको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें!

मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए,
सब कुछ सह जाते हो पापा,
पूरी करते हो मेरी हर इच्छा,
तुमसे ना है कोई अच्छा।
आपको जन्मदिन मुबारक देता है।आपका यह बच्चा!

ऊपर जिसका अंत नहीं,
उसे ब्रह्माँड कहते हैं,
जिसकी ममता का कोई मोल नहीं,
उसे उसे माँ कहते हैं।
जन्मदिन मुबारक माँ!

जन्नत लगती है दुनिया माँ,
जब तेरी गोद में सोता हूं,
प्यार तुझसे इतना है माँ,
नाप नहीं मैं सकता हूं,
तू ही मेरा सब कुछ है माँ,
जन्मदिन पर हैप्पी बर्थडे कहता हूं।
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाये माँ!

ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक!

बार बार दिन ये आये,
बार बार दिल ये गाये,
तू जिये हजारो साल,
ये मेरी है… आरजू।
जन्मदिन मुबारक!

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
जन्मदिन मुबारक!

हर राह आसान हो,
हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो,
ऐसा ही पुरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन  हो।
जन्मदिन मुबारक!

 

 

 

खुशियों से बिते हर दिन,
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ पड़े आपके कदम ,
वहाँ पर फूलों कि बरसात हो।
जन्मदिन मुबारक!

हर लम्हा आपके हाथों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अन्जान रहे,
जिसके साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे।
जन्मदिन मुबारक!

एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से।
जन्मदिन मुबारक!

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको।
जन्मदिन मुबारक!

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में,
पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका।
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें !

दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है।
जन्मदिन मुबारक!

दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा,
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा प्यारा।
जन्मदिन मुबारक!

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
जन्मदिन मुबारक!

ना गिला करता हूँ,
ना शिकवा करता हूँ,
तु सलामात रहे मेरे दोस्त,
बस यही दुआ करता हूँ।
जन्मदिन मुबारक!

ऐ भगवान मेरे यार का दामन खुशियों से सझा दे,
उसके जन्मदिन पर उसी की कोई रजा दें,
दर पर तेरे आऊँगा हर साल,
सिर्फ इतना कर कि,
उसको गिले की ना कोई वज़ह दें।
जन्मदिन मुबारक!

आपके पास दोस्तों का खज़ाना है,
पर ये दोस्त आपका पुराना है,
इस दोस्त को भुला न देना कभी,
क्यूंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है।
जनमदिन मुबारक हो!

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
मैं तो कुछ दे नहीं सकता, देने वाला लंबी उम्र दे आपको।
जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं!

उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा,
उसने भी बहाए होंगे आंसू,
जिस दिन आपको यहाँ भेज कर खुद को अकेला पाया होगा,
जन्मदिन मुबारक हो!

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।

जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे।
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई !

सूरज रौशनी ले कर आया,
और चिड़ियों न गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया।
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई !