Bhai Dooj Wishes in Hindi

बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती;
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती;
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज।

भाई बहन सदा पास रहे,
दोनों में अटूट प्यार रहे,
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएँ

भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार ,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभ कामनायें

हे ईश्वर बहुत प्यारी है मेरी बहन
मेरी मां की दुलारी है मेरी बहन
न देना उसे कोई भी कष्ट भगवान
जहां भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन

यह त्योहार है बहुत खास
बनी रहे बहन तुम्हारे प्यार की मिठास

फूलों का तारों का सबका कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है

भाईदूज के इस मौके पर बहन तुम्हारी हर मुराद हो पूरी,
हर वो चीज हो तुम्हारे पास, जो तुम्हारे लिए है जरूरी
हैप्पी भाईदूज

प्यारी बहन को प्रेम के साथ मुबारक हो भाईदूज का त्योहार

एक #बहन का प्यार किसी भी #भाई के लिए सबसे बड़ी #दौलत हैं,
सब #खर्च हो जाता हैं पर #प्यार के वह #ख़ज़ाने याद रहते हैं

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
तुम मुझे कुछ तोह कमीशन दो!!!
भाई दूज की आप सब को बधाईयाँ !!

भाई दूज भाई-बहिन का प्यार
बहिन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशिया अपार
हैप्पी भाई दूज

खुशियों की शहनाई आँगन में बजे,
मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे,
न हो कोई दुःख उसके जीवन में,
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में..!!

प्रेम से सजा हैं ये दिन,
कैसे कटे भाई तेरे बिन,
अब ये मुस्कान बोझ सी लगती हैं,
तू आजा अब ये सजा नहीं कटती हैं..!!

थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना,
तू आजा अब इंतजार नहीं करना,
मत डर अब तू इस दुनियाँ से,
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे..!!

न सोना न चांदी,
न कोई हाथी की पालकी,
बस मेरे से मिलने आओ भाई,
प्रेम से बने पकवान खाओ भाई..!!

“दुआ” मिले “बड़ो” से
“साथ” मिले” अपनों” से
“खुशिया” मिले “जग” से
“रहमत” मिले “रब” से
“प्यार” मिले “सबसे”
यही “दुआ” है रब से
सब खुश रहे आपसे
और..
आप खुश रहे “सबसे”
आप को भाईदूज की बहुत बहुत शुभकामनाएँ..!!

भाई दूज का है त्योहार,
बहन मांगे भाई से रुपये हज़ार,
तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर,
देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार..!!
हैप्पी भाई-दूज !

भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब,
भाई दूज की शुभ कामनायें..!!

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ,
भाई दूज की शुभ कामनायें..!!

खुशनसीब होती है वो बहन जिसे भाई का प्यार मिलता है,
खुशनसीब होते हैं लोग जिन्हें यह संसार मिलता है,
भाई दूज के त्यौहार की सभी को शुभ कामनायें..!!

जान कहने वाली गर्लफ्रेंड न हो तो कोई बात नहीं लेकिन
.
.
.
.
.
ओए हीरो कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए..!!
हैप्पी भाई-दूज

भाई-बहन का रिश्ता बडा ही प्यारा होता है,
इस प्यार को तो भगवान भी तरसता है,
मेरी तो रब से यही दुआ है सभी भाई-बहन में प्यार बना रहें,
और कोई भी उन्हें अलग करने की कोशिष ना करें!!

बाँध के हमे रेशम की डोरी ,
तुम से वो उम्मीद है जोड़ी,
नाज़ुक है जो कांच के जैसी ,
पर जीवन भर जाए न तोड़ी,
जाने ये सारा ज़माना , ज़माना भैया मेरे..!!

ये दिन ये त्यौहार ख़ुशी का ,
पावन जैसे नीर नदी का,
भाई के उजले माथे पर ,
बहिन लगाए मंगल टीका,
झूमे यव सावन सुहाना सुहाना..!!

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना ,
भैया मेरे छोटी को न भूलना ,
देखो ये ना निभाना , निभाना..!!

किया खूब उसकी चाल ढाल है,
वो देखने में भी बेमिसाल है,
अपने भाई की किया तारीफ करू मैं,
वो लड़का तो सबसे कमाल है..!!

अभी नहीं आये तो चली जाउंगी मैं ,
दिर शायद न कभी लौट के आ पाऊँगी मैं,
माना के तू दूर है बॉर्डर पर कही ,
मगर तेरे बिन न तेरा घर छोड़ पाउंगी मैं..!!

आये ये दिन जिसका थे इंतज़ार ,
कर लुंगी अब में भी अपने भाई का दीदार,
आ गया है दिन रक्षाबंधन का,
मिल जाएगी आ मुझे खुशिया हज़ार..!!

घर भी महक उठता है जब मुस्कुराती है बहिन ,
होती है अजीब सी कैफियत चली जाती है बहिन,
भाई की शिकायत किया किसी से करू ,
भाई इस दिल की दुनिया में रहता है,
मैं भी उसे भाई कहती हु ,
वो भी मुझे बहिन कहता है..!!

बहुत चंचल बहुत खुशनुमा है बहिन,
नाजुक सा दिल रखती है, मासूम सी होती है बहिन,
बात बात पर रोती है, झगड़ती है, लड़ती है, नादान सी होती है बहिन,
है रहमत से भरपूर अल्लाह की रहमत होती है बहिन..!!

नासमझ है तेरी गुड़िया, गुस्ताखी उसकी माफ कर
पड़ गई जो धूल स्नेह पर चल उसको अब साफ कर!!

आज मैं तेरे संग हूँ, कल तुझसे रुखसत हो जाऊंगी
फिर पछताना मत, क्यूंकि मैं लौटकर न फिर आऊंगी
वो रक्षाबंधन और भाई दूज की मस्तियाँ याद कर
और बचपन की शरारतों का फिर से आगाज कर
अब भी गर न बोला तू, तो तुमसे मैं भी रूठ जाऊंगी
एक बार तू मुस्कुरा दे, वरना मैं रोने लग जाऊंगी.!!

रूठकर तू क्यों बैठा है भाई, अब मुझसे बात कर
हो गई गलती मुझसे, अब अपनी बहन को माफ कर
बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा
देख फलक की ओर चांद की तन्हाई एहसास कर.!!

बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज..!!

लाल गुलाबी रंग है जम रहा संसार,
सूरज की किरणें खुशियों की हो बहार,
चाँद की चांदनी अपनों का हो प्यार,
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार.

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ जो दुआ मांगो,
उससे तुम पाओ भाईदूज का त्यौहार है,
भैया जल्दी आओ अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाऊ.
हैप्पी भाईदूज.

यह त्योहार है कुछ ख़ास,
बनी रहे हमारे प्यार की यही मिठास.
*** हैप्पी भाईदूज. ***

फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारों मैं मेरी बहना हैं.
भाईदूज की ख़ूब शुभकामनायें

बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार.

धनतेरस में आप धनवान हो,
रूपचौदस में आप रूपवान हो,
दिवाली में आपका जीवन जगमग हो,
भाईदूज पर रिश्तो में मिठास आए.
आपको और आपके पूरे परिवार को भाईदूज की शुभकामनायें

भाईदूज के इस पावन अवसर पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो,
और वो हर चीज़ आपके पास रहे जो आप के लिए जरूरी हो.....
**** हैप्पी भाईदूज ****

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ;
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ;
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ;
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
भाई दूज की शुभ कामनायें!

भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार ,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभ कामनायें !

खामोशियो में एक अदा इतनी प्यारी लगी,
दुनिया में आपकी मोहब्बत सबसे न्यारी लगी,
दुआ करतें हे ये न टूटे ये रिश्ता कभी,
क्योकि इस दुनिया में यही हमको हमारी लगी.

खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है;
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।

कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये……….
बड़ी हो तो माँ- बाप से बचाने वाली.
छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली……….॥
बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पाँकेट मे पैसे रखने वाली,
छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली………॥
छोटी हो या बड़ी,
छोटी- छोटी बातों पे लड़ने वाली,
एक बहन होनी चाहिये…….॥
बड़ी हो तो, गलती पे हमारे कान खींचने वाली,
छोटी हो तो अपनी गलती पर,
साँरी भईया कहने वाली…
खुद से ज्यादा हमे प्यार करने वाली एक बहन होनी चाहिये…. ….॥
भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!!

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
तुम मुझे कुछ तोह कमीशन दो...!!!
भाई दूज की आप सब को बधाईयाँ !!